बच्चे की टांग पकड़कर हेड मास्टर ने ऊपरी मंजिल से नीचे लटकाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुरुजी भी कई बार सीमाएं लांघ जाते हैं। यूपी में ऐसा ही हुआ और एक हेड मास्टर को उसकी करनी की सजा मिली। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मामला पूर्वी यूपी के मिर्जापुर जिले के अहरौरा इलाके के एक स्कूल का है। गुरुवार को स्कूल में लंच ब्रेक में कुछ बच्चे स्कूल के बाहर खेल रहे थे और ठेले वालों से कुछ खा-पी रहे थे। उसी वक्त दूसरी क्लास के एक बच्चे ने किसी बच्चे को दांत काट लिया। उसकी इस शरारत पर स्कूल के हेडमास्टर मनोज विश्वकर्मा को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने बच्चे को स्कूल की ऊपरी मंजिल से नीचे हवा में लटका दिया।
लटकाने से बच्चा चीखकर रोने लगा। उसकी आवाज सुनकर वहां बच्चों की भीड़ लग गयी। यह नजारा देख के डरे हुए दूसरे बच्चे भी हेड मास्टर से बच्चे को छोड़ देने के लिए सिफारिश करने लगे। हेडमास्टर मनोज विश्वकर्मा का कहना था कि बच्चा बड़ा शरारती है। वह बच्चों को दांत काट लेता है। टीचर को भी दांत काट लेता हैष उसके पिता ने हमसे उसे सुधारने के लिए कहा है। इसलिए हमने उसे डराने के लिए ऊपरी मंजिल से उल्टा लटकाया था, ताकि डर कर वो सुधर जाये। वहीं, बच्चे के पिता ने का कहना है कि टीचर ने जो किया वह तो गलत है। हालांकि, गुरु जी ने यह दुलार में किया है। इसलिए हमें दिक्कत नहीं है। बहरहाल, हेड मास्टर मनोज विश्वकर्मा को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की दफा 506, 352 और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की दफा 75 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।