डीजीपी के पास पहुंचा फरियादी, चौकी प्रभारी और सिपाही पर एक लाख रुपये मांगने का आरोप, सुनाई ऑडियो, किया निलंबित
देहरादून में पुलिस चौकी के प्रभारी और एक सिपाही की शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी को सुनने के बाद डीजीपी ने तत्काल प्रभाव से दोनों आरोपियों को निलंबित करने के आदेश दिए।
देहरादून में पुलिस चौकी के प्रभारी और एक सिपाही की शिकायत लेकर पहुंचे फरियादी को सुनने के बाद डीजीपी ने तत्काल प्रभाव से दोनों आरोपियों को निलंबित करने के आदेश दिए। साथ ही पूरे प्रकरण की जांच किसी राजपत्रित स्तर से अधिकारी से कराने को कहा है।पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून के विकासनगर निवासी राकेश सिंह ने डीजीपी अशोक कुमार के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत की। उन्होने एक लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया। बताया कि धर्मावाला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक मैठानी और आरक्षी त्रेपन ने उसके विरूद्ध फर्जी मुकदमा पंजीकृत किया। मारपीट करने के साथ ही उनके बड़े भाई को फोन करके एक लाख रुपये की मांग की।
शिकायतकर्ता ने आरोपों को संबंध में डीजीपी को ऑडियो भी सुनाया। जिसे सुनकर चौकी प्रभारी एवं उपरोक्त आरक्षी का आचरण संदेह के घेरे में पाया गया। इस पर डीजीपी अशोक कुमार ने चौकी प्रभारी धर्मावाला एवं उपरोक्त आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश एसएसपी देहरादून को दिए। साथ ही दोनों पर लगे आरोपों की जांच राजपत्रित अधिकारी से कराने को कहा है।




