उत्तराखंड में अब फिर बिगड़ेगा मौसम, 23 अक्टूबर से इन जिलों में बारिश की संभावना, होगी बर्फबारी, बढ़ेगी सर्दी
उत्तराखंड में आफत मचा चुके मौसम के मिजाज फिर बिगड़ने वाले हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 23 अक्टूबर से फिर मौसम में बदलाव होगा और कई जिलों में बारिश होगी। बारिश दो दिन होगी। ऊंची चोटियों में बर्फबारी से सर्दी भी बढ़ जाएगी।

हाल ही में बारिश ने 17 अक्टूबर से लेकर 19 अक्टूबर तक उत्तराखंड में भारी तबाही मचाई। पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली, चंपावत पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर, बागेश्वर, अल्मोड़ा जिलों में बारिश और अतिवृष्टि से इस दौरान 54 लोगों की मौत हो गई, 19 लोग घायल हुए और पांच लोग लापता हैं। करीब 46 घर ध्वस्त हुए और बड़े पैमाने पर फसल बर्बाद हुए।
आगामी मौसम का हाल
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, 23 अक्टूबर से मौसम फिर बिगड़ेगा। इस दौरान उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश बौछार के साथ होगी। राज्य के अन्य भाग में मौसम शुष्क रहेगा। 24 अक्टूबर को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में कुछ स्थानों पर हल्की से बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ होगी। शेष जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में 3500 मीटर से अधिक की ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की भी संभावना है। इसके बाद अगले दो दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।