Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 14, 2024

भारत में लगातार दूसरे दिन बढ़े कोरोना के नए संक्रमित, उत्तराखंड के तीन जिले कोरोना मुक्त

भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। वहीं, उत्तराखंड के तीन जिले कोरोनामुक्त हैं।

भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। वहीं, उत्तराखंड के तीन जिले कोरोनामुक्त हैं। यहां एक भी एक्टिव केस नहीं है। गुरुवार 14 अक्टूबर की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 18,987 नए केस सामने आए। इस अवधि में 246 लोगों की मौत हुई। अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34020730 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 206586 है।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 19808 लोग ठीक हुए। कोरोना से ठीक हुए मामलों की कुल संख्या 33362709 हो गई है। देश में कोरोना से मौतों की कुल संख्या 451 435 हो गई है। रिकवरी रेट की बात करें तो ये 98.07 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 3566347 को कोरोना के टीके लगाए गए। अब तक कुल वैक्सीनेशन 968220997 हो चुका है।
पिछले सात दिनों के आंकड़े
देश में बुधवार 13 अक्टूबर को 15823 नए कोविड-19 केस और 226 लोगों की मौत, मंगलवार 12 अक्टूबर को कोरोना के 14313 नए मामले और 181 मरीजों की मौत, सोमवार 11 अक्टूबर को कोरोना के 18132 नए केस और 193 लोगों की मौत, रविवार 10 अक्टूबर को कोरोना वायरस के कुल 18166 नए मामले और 214 लोगों की मौत, शनिवार नौ अक्टूबर कोरोना के 19740 नए मामले और 248 लोगों की मौत, शुक्रवार आठ अक्टूबर को कोरोना के 21257 नए मरीज मिले और 271 लोगों की मौत, गुरुवार सात अक्टूबर को कोरोना वायरस के कुल 22431 नए मामले और 318 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी।
100 करोड़ वैक्सीनेशन तक पहुंचने की योजना
भारत को 100 करोड़ कोविड टीकाकरण के मील के पत्थर के करीब पहुंचने के साथ, सरकार ने इसे महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश करने की योजना बनाई है। CoWIN वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 96.75 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। बीजेपी के सूत्रों ने कहा है कि मेगा आउटरीच योजना के तहत, पार्टी ने अपने मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और राष्ट्रीय और राज्य के पदाधिकारियों को देश भर में होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए कहा है। केंद्र की इस योजना का फोकस उन राज्यों पर होगा जहां अगले साल चुनाव होने हैं, जिनमें राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के अलावा पंजाब शामिल हैं।
उत्तराखंड के दस जिलों में नहीं मिले नए कोरोना संक्रमित
उत्तराखंड में कोरोना के नए मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। राहत की बात ये है कि बुधवार को दस जिलों में एक भी नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला। साथ ही कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। ये लगातार सातवां दिन है, जब किसी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई। टिहरी और उत्तरकाशी और चंपावत जिले ही कोरोना मुक्त हैं। फिलहाल यहां एक भी एक्टिव केस नहीं है। बुधवार 13 अक्टूबर की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के छह नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले मंगलवार 12 अक्टूबर को 20 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो बुधवार को 761 केंद्रों में 21840 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 19 अक्टूबर तक है।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-

2021.10.13 Health Bulletin
अब तक कुल 7397 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343701 हो गई है। इनमें से 330032 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 10 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या अब 153 है। अब तक प्रदेश में कुल 7397 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 96.02 फीसद है। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
ब्लैक फंगस से राहत
उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के नए केस कम मिल रहे हैं। बुधवार को ब्लैक फंगस का एक केस मिला। किसी मरीज की मौत नहीं हुई। अब तक विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 589 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 132 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। 376 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page