बिना सेवा शर्तों एवं नियमावली के एक तरफा विद्यालयों के विलय का होगा विरोध
जूनियर हाई स्कूल शिक्षकों के कहना है कि बिना सेवा शर्तों एवं नियमावली के एक तरफा विद्यालयों के विलय का कड़ा विरोध किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कक्षा 6 से 8 तक प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय में, कक्षा 6 से 10 और कक्षा 6 से 12 तक माध्यमिक शिक्षा निदेशालयों में बंटी एवं संचालित हैं। इसी प्रकार इन विद्यालयों में कार्यरत्त शिक्षकों की सेवनियमावली एवं शैक्षिक प्रशासन ब्यवस्था भी अलग- अलग हैं। शासन को 1500 संबंधित विद्यालयों के विलय से पूर्व संबंधित शिक्षा निदेशालयो एवं शैक्षिक प्रशासन का विलय, शैक्षिक प्रशासनिक ढांचे, शिक्षकों की सेवा शर्तें, पदोन्नति अवसर, वित्त विभाग द्वारा संगठनात्मक ढांचे के युक्तिकरण संबंध में जारी अगस्त 2018 के शासनादेश का क्रियान्वयन, पूर्व में जारी शासनादेशो, एवं विभागीय प्रस्तावों पर सम्यक विचार करना होगा।
उन्होंने कहा कि एक तरफा विलय की कार्यवाही को कदापि स्वीकार नहीं किया जाएगा। हर स्तर पर इसका विरोध होगा। बहुगुणा ने मांग की है कि विभाग एवं शासन इस प्रकार की किसी भी कार्यवाही से पूर्व संगठन को विश्वास में ले। क्योंकि उच्चीकरण के नाम पर एवं सम्यक निर्णय के अभाव में आज सबसे अधिक नुकसान प्रदेश के जूनियर हाईस्कूल शिक्षकों को उठाना पड़ रहा है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।