देहरादून में सेना का फर्जी अधिकारी किया गिरफ्तार, वर्दी और फर्जी कैंटीन कार्ड बरामद
देहरादून में प्रेमनगर क्षेत्र में पुलिस ने एक फर्जी सेना के अधिकारी को गिरफ्तार किया। मिलीट्री इंटेलिजेंस और प्रेमनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान उसे पकड़ा। वह सैन्य इलाके में घूम रहा था।
देहरादून में प्रेमनगर क्षेत्र में पुलिस ने एक फर्जी सेना के अधिकारी को गिरफ्तार किया। मिलीट्री इंटेलिजेंस और प्रेमनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान उसे पकड़ा। वह सैन्य इलाके में घूम रहा था। उसके पास से फर्जी कैंटीन कार्ड, सेना की वर्दी और कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। आरोपित सुनील कुमार मूल रूप से हनुमानगढ़ राजस्थान का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, दिल्ली, जोशीमठ, देहरादून क्षेत्र स्वयं को सेना का जवान बताने वाले युवक पर मिलिट्री इंटेलिजेंस की लंबे समय से नजर थी।



