हल्द्वानी में पुलिस ने माओवादी भास्कर पांडे को किया गिरफ्तार, बीस हजार रुपये का घोषित था इनाम
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने माओवादी नेता भास्कर पांडे को गिरफ्तार किया है। उस पर बीस हजार रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस के मुताबिक भास्कर पांडे के खिलाफ वर्ष 2017 में अल्मोड़ा और नैनीताल में लोक संपत्ति अधिनियम और विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा तीन मुकदमें दर्ज थे। इस मामले में वह फरार चल रहा था। हाल ही में उसकी इनामी रासि बढ़ाकर 50 हजार रुपये करने के लिए शासन को प्रस्ताव भी भेजा गया था।
बताया गया है कि वह हल्द्वानी में एक कोरियर के लिए जा रहा था। इसमें पेन ड्राइव तथा कुछ लिखित मटेरियल था। उसे हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक वह किसान आंदोलन में भी सक्रिय था। वह माओवादी नेता खीम सिंह बोरा का सबसे खास साथी माना जाता है। बोरा को पहले ही यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। बताया गया कि उसने भारत में कई जगह प्रशिक्षण लिया है। वह उत्तराखंड का आखरी वांटेड माओवादी है। उस पर आरोप है कि वर्ष 2017 के चुनाव में उसने धारी तहसील में सरकारी जीप भी जलाई थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।