29वें स्थापना दिवस पर केक काटकर ग्राफिक एरा में मनाया जश्न, सबसे पुराने 100 सदस्य सम्मानित, पहले छात्र सलील दास भी हुए शामिल
देहरादून में ग्राफिक एरा का 29वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सबसे पुराने 100 सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस समारोह की खासियत ये रही कि इसमें ग्राफिक एरा के सबसे पहले छात्र सलिल दास भी शामिल रहे।
देहरादून में ग्राफिक एरा का 29वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सबसे पुराने 100 सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस समारोह की खासियत ये रही कि इसमें ग्राफिक एरा के सबसे पहले छात्र सलिल दास भी शामिल रहे। ग्राफिक एरा मैनेजमेंट की वरिष्ठ पदाधिकारी राखी घनशाला ने केट काटा। साथ ही कहा कि दो दशकों से भी पुराने शिक्षकों और स्टाफ को सम्मानित करते हुए कहा कि ग्राफिक एरा उच्च मानवीय मूल्यों, सिद्धांतों और तकनीकी बदलावों के साथ पेंग बढ़ाता हुए आज देश की टॉप युनिवर्सिटियों में शामिल है।उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा नई खोजों, अनुसंधान, पेटेंट विश्व रिकार्ड और प्लेसमेंट का कीर्तिमान इसका गवाह है कि किस शिद्दत से और जुनून जैसे अंदाज में युवाओं का भविष्य संवारने की दिशा में हर रोज आगे बढ़ रहा है। कीर्तिमानों ने ग्राफिक एरा के सिद्धांत साबित किए हैं। उन्होंने 20 साल से अधिक अवधि से सेवारत डा. सुशील डिमरी, डा. मनीष कुमार, डा. एएस शुक्ला, सौरभ रावत, पीसी बड़थ्वाल, आरके जोशी, अरविन्द पुजारी, दीपक रावत, अनिल चौहान, डीएस रावत, गोविंद चंद्रा, देवेन्द्र काला, साकेत चतुर्वेदी, सतेंद्र सिंह रावत, परवीन कुमार, एचडी पाटनी, ओमप्रकाष, मकसूद आलम और नवनीत रतूड़ी को सम्मानित किया। साथ ही 15 से ज्यादा वर्षां से सेवारत 78 सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
समारोह में एक विशाल केक काटकर जश्न मनाया गया। इसे राखी घनशाला ने आज ग्राफिक एरा के पुराने सदस्यों के साथ मिल कर काटा। इस अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी के कुलाधिपति प्रो. आरसी जोशी ने कहा कि एक कंप्यूटर सेंटर से शुरू हुआ ग्राफिक एरा का सफर आज दो विश्वविद्यालयों, उनके चार कैम्पस और मेडिकल कालेज की ओर बढ़ रहा है। यह अपने आप में एक कीर्तिमान है। इसमें ग्राफिक एरा के छोटे से छोटे और बढ़े से बढ़े सदस्य का योगदान है। ग्राफिक एरा हिल युनिर्सिटी के कुलपति प्रो. (डा.) संजय जसोला ने कहा कि ग्राफिक एरा ने जहां एक तरफ शिक्षा और रिसर्च के क्षेत्र में कई कीर्तिमान हासिल किए हैं, वहीं हर आपदा में बढ़-चढ़ कर लोगों
की सहायता भी की है।
ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी के प्रो. वीसी प्रो. एचएन नागाराजा, ग्राफिक एरा हिल युनिवर्सिटी की प्रो. वीसी डा. ज्योति छाबड़ा, ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी के कुलसचिव ओएन पंडित, ग्राफिक एरा हिल युनिवर्सिटी के कुलसचिव कैप्टन हिमांशु धूलिया दोनो विष्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे। संचालन डा. एमपी सिंह ने किया।




