विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का आरोपी आठ माह बाद आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार
युवाओं को विदेशों में नौकरी दिलाने के सपने दिखाकर लाखों की ठगी करने वाले को आठ माह बाद आंध्र प्रदेश से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह देहरादून में कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुका था।
देहरादून में कैंट पुलिस के मुताबिक 24 फरवरी 20 को गौरवपाल निवासी गजियावाला ने धोखाधड़ी और ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि धीरज पुत्र दौलत खनाल निवासी विजयपुर नयागांव और मोहम्मद शाहिद मोहम्मद जाहिद निवासी रायपुर मूल निवासी आंध्र प्रदेश ने नौकरी दिलाने के नाम पर न्यूजीलैंड भेजने का वादा किया। इसके लिए उनसे करीब पांच लाख रुपये ठग लिए।
आरोप है कि इन्होंने अपना ऑफिस नया गांव में बालाजी मिरेकल नाम से खोल रखा था। इस ठगी के शिकार गौरवपाल के साथ ही सचिन कुमार, सुनीता रावत आदि लोगों ने भी इन दोनों को नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये दे रखे हैं। यह दोनों किसी के भी पैसे वापस नहीं कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की पड़ताल शुरू कर दी थी।
इस मामले में शाहिद फरार चल रहा था। फरार शाहिद की गिरफ्तारी के कोर्ट से 17 अक्टूबर को वारंट जारी हुए। इस पर पुलिस की एक टीम कन्नूर आंध्र प्रदेश रवाना की गई। जहां से शाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया।
शाहिद ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से हैदराबाद का निवासी है। वर्ष 2017 में उसकी शादी रायपुर देहरादून में हुई थी। उसके बाद लगभग 02 वर्षों तक उसने देहरादून में धीरज निवासी नयागांव के साथ मिलकर कई लोगों से विदेश भेजकर नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लिए। जो पैसे दोनों से खर्च कर दिए। जब लोगों का काम नहीं हुआ तो सब लोग अपने पैसे वापस मांगने लगे। पुलिस में पकड़े जाने के डर से नवंबर 2019 में वह हैदराबाद आ गया था। तब से वहीं, छिप रह रहा था। उसे मुकदमे के बारे में जानकारी थी, इसलिए बार-बार अपने मोबाइल नंबर बदल रहा था। साथ ही उसने वहां का आवास भी बदल दिया था। उसने स्वीकार किया कि वह देहरादून के लोगों का लगभग 14 से 18 लाख रुपये ले चुका है। जो वह देहरादून और हैदराबाद में खर्च कर चुका है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।