कुंभ मेले में कोरोना टेस्टिंग घोटाले में दो अधिकारियों को किया निलंबित
हरिद्वार कुंभ मेले के दौरान कोरानो टेस्टिंग फर्जीवाडे में मेला स्वास्थ्य अधिकारी और नोडल अधिकारी को निलंबित कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने इस संबंध में जानकारी दी।

इन्हीं की जांच में करीब एक लाख फर्जी टेस्टिंग पकडी गई। पंजाब के एक व्यक्ति की शिकायत पर यह मामला खुला था। इस व्यक्ति के मोबाइल पर कोरोना जांच का मैसेज पहुंचा था, जबकि वह उस दौरान न तो हरिद्वार गए और न ही उनकी कहीं कोरोना जांच हुई थी। इसके बाद आइसीएमआर के हस्तक्षेप पर राज्य सरकार ने मामले की जांच बिठाई थी। इसे लेकर विपक्षी दलों ने भी मुद्दा बनाया। साथ ही सरकार पर अब भी इसे लेकर हमले जारी हैं।
प्रशासनिक स्तर पर सीडीओ की अध्यक्षता वाली कमेटी को इसकी जांच सौंपी गई, जबकि पुलिस के स्तर एसआइटी जांच कर रही है। प्रशासनिक जांच रिपोर्ट हालिया दिनों में सरकार को मिली थी। आरोप है कि मेला स्वास्थ्य विभाग ने नियमों को ताक पर रखकर कोरोना टेस्टिंग के लिए एजेंसियां तय कीं। जांच रिपोर्ट के आधार पर वीरवार को स्वास्थ्य निदेशालय ने मेला स्वास्थ्य अधिकारी डा अर्जुन सेंगर और नोडल अधिकारी एनके त्यागी को निलंबित कर दिया।
उधर, सरकारी प्रेस नोट के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरिद्वार महाकुम्भ, 2021 में कोविड-19 की फर्जी रैपिड एन्टीजन टेस्टिंग प्रकरण में दो अधिकारियों को निलम्बित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार व लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार की अध्यक्षता में गठित जांच समिति की प्राप्त आख्या दिनांक 16.08.2021 के क्रम में सम्बन्धित फर्मों के साथ गठजोड़ व राज्य को वित्तीय हानि पहुंचाने तथा अनुशासनहीनता व बरती गयी लापरवाही के सम्बन्ध में अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। डा. अर्जुन सिंह सेंगर, तत्कालीन मेला अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य), कुम्भ मेला हरिद्वार व डा एनके त्यागी, तत्कालीन प्रभारी अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य), कुम्भ मेला, हरिद्वार को निलंबित किया गया है।
साथ ही हरिद्वार महाकुम्भ, 2021 में कोविड-19 की फर्जी रैपिड एन्टीजन टेस्टिंग प्रकरण में सम्बन्धित फर्मों के विरुद्ध यथाप्रक्रिया विधिक कार्यवाही किये जाने के लिए जनपद हरिद्वार के अन्तर्गत गठित एसआइटी के माध्यम से कार्यवाही के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद- हरिद्वार को निर्देश निर्गत कर दिये गये हैं।
मामले को लेकर सदन में भी जमकर हुआ हंगामा
मंगलवार को भी विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में हरिद्वार में कुंभ के दौरान कोरोना जांच घोटाले और कोरोना की दूसरी लहर से हुई जन हानि के मुद्दे को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ था। विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया तो सत्तापक्ष कांग्रेस व राहुल पर हमलावर रहा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।