उत्तराखंड में 27 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का दौर, यलो अलर्ट जारी, इन जिलों में होगी भारी बारिश
उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन से रास्ते अवरुद्ध हो रहे हैं। वहीं, मैदानी क्षेत्र में देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर आदि स्थानों पर जलभराव की समस्या बढ़ गई है। नदी नाले उफान पर आ रहे हैं। चमोली जिले में पिछले नौ दिन से जोशीमठ-मलारी हाईवे तमक के पास मस्खुड़ा में बाधित है। करीब 85 नागरिक रेस्क्यू का इंतजार कर रहे हैं। कुमाऊं में भी तेज बारिश के चलते कई सड़क मार्गों पर आवाजाही बाधित हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अभी आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। 27 अगस्त तक कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है।
आज सोमवार 23 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के अनेक स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है। वहीं, अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 24 अगस्त को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में तेज बौछार और गर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना है। हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, उधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में बिजली चमकने के साथ तेज बौछार पड़ने की भी संभावना है।
25 अगस्त को नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं तेज बौछार और गर्जन के साथ भारी बारिश हो सकती है। 26 अगस्त को कुमाऊं क्षेत्र के जिलों और उससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जिलों में तेज बौछार के साथ भारी बारिश की संभावना है। 27 अगस्त को भी मौसम का हाल कुछ इसी तरह रहने की संभवना है।