Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 23, 2025

मसाज के नाम पर स्पा सेंटर में देह व्यापार, 13 युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, कुल 16 गिरफ्तार

देहरादून में मसाज के नाम पर स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा पकड़ा गया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने राजपुर रोड पर दो सपा सेंटरों पर छापे मारे तो इस गौरखधंधे का पर्दाफाश हुआ।

देहरादून में मसाज के नाम पर स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा पकड़ा गया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने राजपुर रोड पर दो सपा सेंटरों पर छापे मारे तो इस गौरखधंधे का पर्दाफाश हुआ। इस दौरान 13 युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। वहीं, सेंटर के तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया। इन सेंटर के संचालकों ने कोलकाता और दिल्ली से युवतियां बुलाई हुई थीं।
एएचटीयू के एसआई मोहन सिंह ने बताया कि स्पा सेंटरो में मसाज के नाम पर गलत काम होने की सूचना मिली थी। टीम ने राजपुर रोड पर सिटी सेंटर कॉम्पलेक्स में स्थित व्हाइट लोटस स्पा और एंजल स्पा पर छापेमारी की। एंजेल स्पा के 4 कमरों से 4 महिला व 5 पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में मिले। व्हाइट लोटस स्पा से 2 पुरुष व 2 महिलायें आपत्तिजनक हालत में मिले। दोनो स्पा से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली।
पकड़ी गई महिलाओं ने स्वीकारा-करती हैं अनैतिक कार्य
पूछताछ पर पकड़ी गयी 6 महिलाओं ने बताया कि वे सभी स्पा में स्पा स्वामी राजा कुरेशी व उसकी पत्नी फरहा कुरेशी व उमेर राही की ओर से दिए गए प्रलोभन पर अनैतिक कार्य करती हैं। उक्त कार्य के बदले मिलने वाले पैसे में से एक फिक्स राशि उक्त स्पा स्वामियों को दी जाती है। व्हाइट लोटस स्पा उमेर राही के नाम से रजिस्टर्ड है व एंजेल स्पा फरहा कुरेशी के नाम से रजिस्टर्ड है। उक्त तीनो आपस में पार्टनर हैं। स्पा में सन्नी कोरी नामक रिसेपनिस्ट व अंकित कुमार नाम का लड़का भी रखा है। उन्हें उक्त अवेध धंधे की पूर्ण जानकारी है। दोनो भी इस काम में सहयोगी है।
मसाज के दौरान लड़कियां करती थी आफर
मौके पर पकड़े गए सात युवकों ने बताया गया की स्पा में मसाज के बीच में लड़कियों की ओर से अनेतिक कार्यों के लिए आफर दी जाती है। इसके लिए अलग से पैसों की मांग की जाती है। मौके पर मिली कोई भी लड़की थेरपिस्ट या मसाज से सम्बंधित कोई भी डिग्री नहीं दिखा पाई। स्पा स्वामी राजा कुरेशी की ओर से आगंतुक रजिस्टर में सभी कस्टमरो की एंट्री नहीं कराई गई है। न ही किसी की भी आइडी की कापी नहीं ली गई है।
ये किए गए हैं गिरफ्तार
1- राजा कुरेशी पुत्र सहज़ाद कुरेशी निवासी 196 ओल्ड नेहरू कालोनी थाना नेहरू कालोनी देहरादून (स्पा स्वामी)।
2-सन्नी कोरी पुत्र मदन लाल निवासी ईदगाह विंदाल कावली रोड देहरादून (रिसेपनिस्ट)।
3- अंकित पुत्र लक्की चंद निवासी राजीव नगर थाना डालनवाला देहरादून (स्पा कर्मचारी)।
4-जसविंदर पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी डोईवाला देहरादून।
5-वासुदेव शर्मा पुत्र मनोज शर्मा निवासी ज्वालापुर हरिद्वार।
6-सुशांत पुत्र राजेश शर्मा निवासी ज्वालापुर हरिद्वार।
7- समर पुत्र प्रवीण निवासी ज्वालापुर हरिद्वार।
8-योगेश पुत्र बालकिशन निवासी ग्राम बेबल जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा।
9-नवीन पुत्र पूरण चंद निवासी केठल थाना रम्बल बागपत उत्तर प्रदेश।
10-सोवित पुत्र विनोद कुमार निवासी विकासनगर देहरादून।
11-टीना घोष पुत्री बंकिम घोष निवासी आवरी ज़िला मेदिनीपुर कोलकाता।
12-शमा बेगम पत्नी मो इश्तियाक़ निवासी शिलामपुर थाना मोजपुर दिल्ली।
13-शिप्रा पुत्री मनोज कुमार निवासी रायपुर रोड देहरादून।
14-सुमन नेगी पुत्री चेन सिंह निवासी मोरी उत्तरकाशी।
15-निहारिका पत्नी हिमांशु अरोरा निवासी डालानवाला थाना डालनवाला देहरादून।
16-भारती पुत्री विठठल निवासी तड़ेगाव थाना वर्धा महाराष्ट्र।
बरामद माल
1-59700 रुपये नगद।
2-18 मोबाइल फोन।
3- 2 पीओएस मशीन।
4- एक आगंतुक रजिस्टर।
5- अत्यधिक मात्रा में आपतिजनक सामग्री।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *