मोहर्रम के अवकाश को शासन ने किया संशोधन, अब 20 अगस्त को होगा सार्वजनिक अवकाश, ये रहेंगे खुले और ये रहेंगे बंद
उत्तराखंड शासन ने मोहर्रम के लिए सार्वजनिक अवकाश की तिथि में संशोधन किया है। पहले मोहर्रम का अवकाश 19 अगस्त को घोषित किया गया था। अब इसे 20 अगस्त कर दिया गया। सचिव प्रभारी विनोद कुमार ने इस आशय को लेकर शासनादेश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि मोहर्रम के अवकाश के तहत प्रदेश के शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक शासकीय व अशासकीय कार्यालयों व प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। वहीं, बैंक, कोषागार, उप कोषागारों में सार्वजनिक अवकाश नहीं है।





