Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

March 15, 2025

पति को छोड़ा, प्रेमी के साथ रहने लगी, बर्थडे पर नैनीताल घुमाने लाया प्रेमी, होटल में कर दी नोएडा निवासी प्रेमिका की हत्या

नोएडा एक महिला की प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हो गया। पति को छोड़ चुकी महिला का जन्मदिन मनाने प्रेमी और दोस्तों के साथ नैनीताल पहुंची। वहां होटल के कमरे में प्रमी ने उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।

नोएडा एक महिला की प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हो गया। पति को छोड़ चुकी महिला का जन्मदिन मनाने प्रेमी और दोस्तों के साथ नैनीताल पहुंची। वहां होटल के कमरे में प्रमी ने उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। महिला के साथ नैनीताल पहुंचे दोस्तों की तहरीर के आधार पर नैनीताल कोतवाली पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला हत्या का मालूम पड़ रहा है। मृतका के दोस्तों की तहरीर पर युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही लग पाएगा।
यूपी के गौतमबुध नगर में होरिजन होम्स साबेरी नोएडा एक्सटेंशन निवासी दीक्षा मिश्रा, ऋषभ उर्फ इमरान, श्वेता शर्मा, अलमास उलहक 14 अगस्त को नैनीताल आए थे। वे मल्लीताल स्थित एक होटल के अलग-अलग कमरों में ठहरे हुए थे। 15 अगस्त को दीक्षा का जन्मदिन था। इनमें दीक्षा तलाकशुदा थी। उसकी 11 माह की एक बेटी भी है। इनमें इमरान लंबे समय से दीक्षा के साथ ही रहता था। दीक्षा ने एक वर्ष पूर्व दोनों की शादी की बात कही थी।
दीक्षा का जन्मदिन होने के कारण नैनीताल घूमने का प्लान किया गया। देर रात तक चारों ने एक ही कमरे में बैठकर पार्टी की। रात करीब एक बजे पार्टी के बाद श्वेता व अलमास दूसरे कमरे में सोने चले गए। इस दौरान दीक्षा ने सुबह जल्द उठकर घूमने जाने की बात कही। सोमवार सुबह दस बजे तक भी जब दीक्षा और ऋषभ कमरे से बाहर नहीं आए तो श्वेता ने दोनों को फोन किया। ऋषभ का फोन बंद था, जबकि दीक्षा फोन नहीं उठा रही थी। इस पर श्वेता ने दोनों के कमरे के बाहर जाकर दरवाजा खटखटाया। मगर उसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद उसने दरवाजे को अंदर धकेला तो दीक्षा को नग्न अवस्था में बिस्तर पर बेसुध पड़ा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
इस पर वह तुरंत अलमास के साथ कोतवाली पहुंच गई। उसके साथ कोतवाल अशोक कुमार, एसआइ पूजा मेहरा समेत अन्य पुलिसकर्मी होटल पहुंचे तो पाया कि दीक्षा की मौत हो चुकी थी। उसके मुंह से झाग निकलने के साथ ही चेहरा भी नीला पड़ा था। सूचना के बाद एएसपी देवेंद्र पींचा के साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम को कमरे से शराब की खाली बोतल, हुक्का और पिज्जा समेत खाने का अन्य सामान बरामद हुआ है।
इधर, देर शाम मृतका की दोस्त श्वेता की ओर से कोतवाली में ऋषभ के खिलाफ तहरीर दी गई। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर ऋषभ उर्फ इमरान पुत्र इम्तेबेजामुद्दीन मूल निवासी गाजियाबाद के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतका के भाई को घटना की सूचना दे दी गई है।
इमरान है आरोपित का असली नाम
श्वेता और अलमास ने दीक्षा की मौत की खबर उसके भाई को दी तो नोएडा में मौजूद भाई ने दीक्षा के कमरे में जाकर तलाशी ली। जहां खुद को ऋषभ बताने वाले युवक की आईडी में उसका नाम इमरान लिखा हुआ मिला। दोनों दोस्तों को जब यह पता लगा तो वह भी दंग रह गए। वहीं, पुलिस ने बताया कि दीक्षा ने अपने सीने पर इमरान के नाम का टैटू गुदवा रखा था।
रात को इमरान ने नहीं पी शराब
पुलिस की पूछताछ में श्वेता और अलमास ने बताया कि रविवार को दीक्षा का जन्मदिन होने के कारण सभी ने मालरोड पर केक काटकर उसका जन्मदिन सेलिबे्रट किया था। कमरे में पहुंच कर पिज्जा खाने के साथ ही तीन लोगों ने शराब पी, जबकि इमरान (ऋषभ) ने शराब नहीं पी।
आधी रात के बाद पर होटल से बाहर निकला इमरान
दीक्षा की हत्या करने के बाद रात 2:56 मिनट पर ही इमरान अपना बैग और दीक्षा की कार लेकर निकला गया था। सीसीटीवी फुटेज से इसकी पुष्टिï हुई है। श्वेता ने बताया कि जब दोपहर को उसने नोएडा अपने बिल्डिंग के गार्ड से बात की तो उसने बताया कि इमरान सुबह करीब 10 बजे कार लेकर दीक्षा के फ्लैट पर आया था, जो अपने जरूरी कागजात लेकर कुछ ही समय बाद निकल गया।
सिर्फ दो माह से मृतका से परिचय
श्वेता और अलमास ने बताया कि वह दो माह पहले से ही दोनों को जानते थे। एक ही बिल्डिंग में रहने के कारण उनका परिचय हुआ था। बीते दिनों सभी का घूमने का प्लान बना तो वे 13 अगस्त को पहले कॉर्बेट और 14 को नैनीताल पहुंचे थे।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

1 thought on “पति को छोड़ा, प्रेमी के साथ रहने लगी, बर्थडे पर नैनीताल घुमाने लाया प्रेमी, होटल में कर दी नोएडा निवासी प्रेमिका की हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page