देखें वीडियोः इंग्लैंड खिलाड़ियों की अजीब हरकत, गेंद को स्पाइक्स से घिसते नजर आए, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
https://twitter.com/AdityaK59738287/status/1426913274587541508
भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी एक तस्वीर शेयर कर सभी का ध्यान इस ओर खींचा है। सहवाग ने एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि यह क्या हो रहा है। क्या ये बॉल टैंपरिंग है या फिर कोविड से बचने के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी ऐसा कर रहे हैं। दरअसल जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें इंग्लैंड के खिलाड़ी अपने जूते से बॉल को दबा रहे हैं। साथ ही स्पाइक्स से घिसने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इसको लेकर सोशल मीडिया पर बॉल टैंपरिंग की सिर्फ आशंका ही जताई जा रही है। मैच ऑफिशियल की तरफ से इस घटना का किसी तरह का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन सहवाग और आकाश चोपड़ा जैसे दिग्गज ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी आवाज उठानी शुरू कर दी है।
खेल का हाल
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट मैच जारी है। आज सोमवार 16 अगस्त को पांचवा व अंतिम दिन है। भारत ने 154 रनों से अधिक की बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि उसके छह खिलाड़ी भी आउट हो चुके हैं। भारत की तरफ से रहाणे ने 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि पुजारा ने 45 रन बनाए। वहीं ऋषभ पंत (14) और इशांत शर्मा (4) रन पर क्रीज पर मौजूद हैं।
बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी में शुरूआत खराब रही और 3 विकेट केवल 55 रन पर ही गिर गए थे। कोहली एक बार फिर नाकाम रहे और 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा पहली पारी में शतक जमाने वाले केएल राहुल 5 रन और रोहित शर्मा 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इन 3 खिलाड़ियों के आउट होने के बाद रहाणे और पुजारा ने भारत की पारी को संभाला। दोनों ने क्रीज पर जमकर बल्लेबाजी की और भारत को सुरक्षित पड़ाव पर पहुंचाने की भरसक कोशिश करते नजर आए। इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 391 रन पर आउट हो गई थी। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ने 27 रन की बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड कप्तान जो रूट ने शानदार 180 रन की नाबाद पारी खेलकर टेस्ट मैच को रोमांचक बनाने में खास भूमिका निभाई। रूट का टेस्ट में 22वां शतक था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।