अकेले जनसमर्थन जुटाने लगे हैं आप नेता कर्नल कोठियाल, प्रदेश के बड़े नेता गायब, कर्नल के पोस्टरों में भी नहीं है फोटो
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम अब सिर्फ आप नेता कर्नल (सेनि.) अजय कोठियाल तक सीमित होकर रह गए हैं। आप के पोस्टरों में प्रदेश के बड़े नेताओं की फोटो गायब है। इसके साथ ही नेता भी कर्नल के अभियान से कन्नी काट रहे हैं। अधिकांश नेता भूमिगत हैं और कर्नल कोठियाल अकेले ही प्रदेश के शहर शहर और गांव गांव जाकर युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इस दौरान वह युवाओं, महिलाओं और हर वर्ग से बात कर रहे हैं। पार्टी के लिए समर्थन जुटा रहे हैं।
फोटोः देहरादून में लगा आप का पोस्टर, प्रदेश अध्यक्ष व प्रभारी तक की फोटो नहीं
आप के कार्यक्रमों में यदि नजर दौड़ाई जाए तो इन दिनों अकेले कर्नल अजय कोठियाल ही सक्रिय नजर आ रहे हैं। आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, आप के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर सहित कई बड़े नेता कर्नल के कार्यक्रमों में शायद ही नजर आए हों। यहां तक की कलेर के गृह जनपद उधमसिंह नगर में कर्नल के युवा संवाद के कार्यक्रम तक में वे नजर नहीं आए। ऐसे में चुनाव के दौरान जब सबको मिलकर साथ चलना था, तब नेताओं का छिटकाव भीतरखाने कलह का इशारा करता है।
फोटोः गोपेश्वर में युवा संवाद की फाइल फोटो, इसमें सिर्फ केजरीवाल और कर्नल कोठिला की ही फोटो है।
कारण कुछ भी हो सकते हैं। पहला कारण ये भी हो सकता है कि पार्टी आलाकमान उन्हें सीएम के चेहरे के रूप में देखना चाह रहा हो। दूसरा कारण ये भी हो सकता है कि कर्नल कोठियाल के पोस्टरों में सिर्फ एक तरफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और दूसरी तरफ कर्नल कोठियाल की ही फोटो हैं। ऐसे में पहले बात बात पर बयान जारी करने वाले दिग्गज नेता इन दिनों मौन साधे हुए हैं। हो सकता है वे सक्रिय हों, लेकिन आम आदमी पार्टी की ओर से जारी होने वाले प्रेस नोट में पिछले कई दिनों से इन नेताओं के न तो कोई बयान ही आए और न ही किसी कार्यक्रम की जानकारी ही मीडिया तक पहुंची। ऐसे में सवाल उठनी लाजमी हैं।
फोटोः देहरादून में लगे आप के पोस्टर में सिर्फ कर्नल और केजरीवाल। बाकी नेता नदारद।
टिहरी जिले के गजा पहुंचे कर्नल कोठियाल, युवाओं से किया संवाद
रविवार आठ अगस्त को आप पार्टी के वरिष्ट नेता कर्नल अजय कोठियाल युवा संवाद के लिए टिहरी जिले के गजा पहुंचे। नरेंद्रनगर के गजा पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया। कर्नल कोठियाल से मिलने युवाओं समते मातृशक्ति बड़ी तादात में पहुंचे थे। उन्होंने बड़ी गर्मजोशी से कर्नल कोठियाल का स्वागत किया।
युवा संवाद कार्यक्रम में कर्नल कोठियाल ने कहा कि गजा पहुंचते ही ये अहसास हुआ कि लोग कैसे विषम परिस्थितियों में पहाडों में रहते हैं। यहां के लोगों को रोजमर्रा कई संघर्षों से गुजरना पडता है, लेकिन पिछले 20 सालों से कोई भी सरकार पहाड़ के दुरस्त क्षेत्रों का विकास नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि पहाडों में आज युवाओं के बीच रोजगार की सबसे बड़ी समस्या देखने को मिल रही है। बेरोजगारी से हमारे प्रदेश के युवा लगातार जूझ रहे हैं। यह प्रदेश का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि उत्तर प्रदेश से विभाजन होने के बाद इन 20 वर्षों में हमारे प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी समेत कई मूलभूत समस्याओं से आज भी जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश में इतने संसाधन होने के बावजूद भी रोजगार ना मिलना एक बहुत बड़ा दुर्भाग्य है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्तासीन सरकारों ने युवाओं के रोजगार के लिए आज तक कोई कारगर सिस्टम नहीं बनाया। जब तक सरकारी सिस्टम को दुरुस्त नहीं किया जाएगा, तब तक यही समस्या प्रदेश में बरकरार रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि यूथ फाउंडेशन को शुरू करने का मकसद यही था कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार देना। यूथ फाउंडेशन ने अब तक 10000 से ज्यादा युवाओं को सेना में भर्ती करवाने का काम किया है। जो आगे भी जारी रहेगा।
कर्नल ने कहा कि, आम आदमी पार्टी लगातार धरातल पर काम कर रही है। शुरुआत उन्होंने 300 यूनिट बिजली मुफ्त प्रतिमाह देने की बात कही है। इसके लिए लोगों को गारंटी कार्ड भी मुहैया कराए जा रहे हैं। रोजगार योजनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी मंथन कर रही है और ऐसी योजनाएं लेकर आएगी जिससे प्रदेश में बेरोजगारी पर काबू पाकर युवाओं को रोजगार की तरफ ले जायेंगे। इस मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, क्षेत्रीय मुद्दों, भू कानून को लेकर युवाओं से चर्चा की।
रिटायर्ड वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के समर्थन का दावा
आम आदमी पार्टी के प्रेस नोट के मुताबिक, देहरादून में उत्तराखंड के सेवानिवृत और भूतपूर्व वरिष्ठ सेना अधिकारियों की मौजूदगी में राष्ट्रवाद पर अहम चर्चा का आयोजन किया गया। जहां कर्नल अजय कोठियाल को उनकी राजनीतिक पारी के लिए सभी गणमान्य सेवानिवृत सेना अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी भूतपूर्व वरिष्ठ सेना अधिकारियों ने एकमत से उत्तराखंड की राजनीतिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कर्नल कोठियाल के राजनीति में आने के फैसले को सराहा व समर्थन दिया।
ब्रिगेडियर (सेनि.) सर्वेश डंगवाल ने उत्तराखंड के मौजूदा हालातों का जिक्र करते हुए कहा कि कर्नल कोठियाल ने राजनीति में आने का एक साहसिक फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि कर्नल कोठियाल जिस तरह से उत्तराखंड के गांव-गांव घूमकर लोगों से संवाद कर रहे हैं, उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं, वो उनकी उत्तराखंडियत को दर्शाता है।
ब्रिगेडियर (सेनि.) पटवाल ने कहा की आजकल राष्ट्रवाद की परिभाषा बदल गई है. वोटर को राजनीतिक दल हिन्दू-मुस्लिम में लड़वाकर उसे राष्ट्रवाद कहते हैं, लेकिन असली राष्ट्रवाद की परिभाषा सबके लिए अलग-अलग है। उन्होंने कहा कि उनके लिए राष्ट्रवाद आर्थिकी है, अच्छी शिक्षा है, बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का होना है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ब्रिगेडियर (सेनि.) पटवाल ने कहा कि आजकल राजनीतिक दलों से लोग दूरियाँ बनाने लगे हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी उन सबसे अलग है. एक अलग विचारधारा की पार्टी है। ‘आप’ की दिल्ली सरकार ने एक मिसाल पेश की है। शिक्षा और स्वास्थ्य के सेक्टर में दिल्ली सरकार ने जो कुछ किया है वो उन्हें अलग बनाती है। जनरल (सेनि.) चक्रवर्ती ने कहा कि जिस जोश और जज्बे के साथ कर्नल कोठियाल ने देश सेवा की है, उसी जोश के साथ वे उत्तराखंड की भी सेवा करेंगे। वे कामना करते हैं कि वे अपनी राजनीतिक पथ पर भी जीत की इबारत लिखेंगे।
वहीं कर्नल अजय कोठियाल ने सभी पूर्व वरिष्ठ सेना अधिकारियों को उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके समर्थन से उनका जोश बढ़ता है। कर्नल कोठियाल ने कहा कि उन्होंने यूथ फाउंडेशन के जरिए जब रोजगार उत्पन्न किए तो उन्हें महसूस हुआ कि वे इस काम को सरकार का हिस्सा होकर ही बढ़ा सकते हैं, इसलिए उन्होंने राजनीति के मैदान में उतरने का फैसला लिया। कर्नल कोठियाल ने बताया कि उनके पास राजनीति में आने के लिए राष्ट्रीय पार्टियां कांग्रेस और भाजपा दोनों के विकल्प मौजूद थे। कहीं ना कहीं उनके मन में उत्तराखंड के लिए कुछ बेहतर करने के अपने प्लान थे जिसे राष्ट्रीय पार्टियां अड़ंगे लगाती, क्योंकि उत्तराखंड की सरकार दिल्ली से चलती है। आम आदमी पार्टी ने उनपर भरोसा जताते हुए उत्तराखंड को एक उन्नत राज्य बनाने के लिए एप्रोच किया जिसे उन्होंने स्वीकारा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।