अपर मुख्य सचिव से मिले राज्य कर्मचारी, सीएम के निर्देश के संबंध में की बात
इसी के क्रम में परिषद के नेताओं ने अपर मुख्य सचिव को 10 वर्ष, 16 वर्ष एवं 26 वर्ष की सेवा पर एसीपी के अन्तर्गत पदोन्नत वेतनमान दिये जाने, ग श्रेणी (4800 ग्रेड-पे तक) के कार्मिकों को पूरे सेवाकाल में एक बार पदोन्नति के लिए आवश्यक सेवा अवधि में शिथलीकरण के माध्यम से छूट दिये जाने, इन्दु कुमार पाण्डे कमेटी को भंग कर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक माह की समय सीमा के अन्तर्गत वेतन विसंगति संबंधित लम्बित प्रकरणों से अवगत कराते हुए इनके निराकरण करने की मांग की।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यकारी महामंत्री अरुण कुमार पांडे ने बताया कि अपर मुख्य सचिव ने शीघ्र बैठक बुलाकर लम्बित प्रकरणों के समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही तत्कालीन वित्त मन्त्री स्व प्रकाश पन्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक की कार्यवृत्त उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया है। ताकी उसके मुताबिक आगे की कार्यवाही की जा सके। प्रतिनिधिमंडल में अरुण पांडे के साथ शक्ति प्रसाद भट्ट शामिल थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।