पहाड़ की वादियों में फिल्म यूनिट और बहन के संग तापसी पन्नू ने मनाया जन्मदिन, प्रकृति के नजारों की खूबसूरत फोटो की शेयर
आउटसाइडर्स फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले नैनीताल में दो सप्ताह से फिल्म ब्लर की शूटिंग में व्यस्त तापसी पन्नू ने रविवार केा अपना जन्मदिन भी मनाया। प्रकृति के बीच रामगढ़ में बहन शगुन पन्नू (पुच्ची) और अन्य कलाकारों के साथ देर शाम उन्होंने केक काटा और पूरे ग्रुप को पार्टी दी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू का ये 34वां जन्मदिन रहा। इस मौके पर उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक मोटिवेशनल कोट लिखा है। तापसी की इस तस्वीर वाली पोस्ट पर इंडस्ट्री जुड़े लोग और उनके फैंस कमेंट कर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
तापसी पन्नू इस तस्वीर में एक बालकनी में खड़ी हैं और वादियों की तरफ उगते सूरज और बादलों को देख रही हैं। कैमरे की तरफ उनकी पीठ हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-पिछला हफ्ता कठिन था, मुश्किल, टेस्टिंग वाला रहा है, लेकिन इस सूर्योदय और इस नए साल के साथ मैं फिर से यह देखने की ताकत जुटाऊंगी कि मेरे लिए जीवन में क्या है, क्योंकि…। उन्होंने और लिखा है कि ‘उठो तो ऐसे उठो कि फक्र बुलंद को, झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज करे। इस पोस्ट को लोगों ने खासा पसंद किया। पोस्ट के कुछ ही घंटे बाद साढ़े तीन लाख से अधिक लाइक मिल गए।
तापसी पन्नू की ये तस्वीर नैनीताल की है. वह अपनी शूटिंग से वक्त निकालकर वहां जन्मदिन सेलिब्रेट करने गई हैं। फिल्म के लाइन प्रड्यूसर मयंक तिवारी ने बताया कि इन दिनों रामगढ़ क्षेत्र में फिल्म के सीन फिल्माए जा रहे हैं, जहां अगले एक हफ्ते तक शूटिंग की जाएगी। इसलिए तापसी अभी रामगढ़ में ही हैं। उन्होंने बताया कि जन्मदिन होने के कारण सुबह से ही तापसी बेहद व्यस्त नजर आईं। दिनभर शूटिंग के बीच भी कई बार उन्हें शुभचिंतकों के फोन आते रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।