ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची, आस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश करके इतिहास रच दिया है। तीन बार की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट आस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने 1-0 से पराजित कर दिया। अब भारतीय टीम सेमीफाइनल का मुकाबला खेलेगी। भारत की ओर से एकमात्र गोल पहले क्वार्टर में गुरजीत कौर ने पैनल्टी कॉर्नल के जरिये किया। इसके बाद लगातार तीन क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच जमकर मुकाबला हुआ, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। आस्ट्रेलिया को कई पैनल्टी कार्नर मिले, लेकिन टीम इसका मौका नहीं भुना पाई।
अभी तक भारतीय महिला टीम ओलंपिक में सेमीफाइनल में कभी नहीं पहुंची थी। ऐसे में आज महिला टीम ने इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया। 1980 के ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम 6 टीमों के बीच राउंड रॉबिन में चौथे स्थान पर रही थीं। यह तीसरी बार है जब भारतीय महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक क्वालीफाई किया है। इससे पहले भारत की पुरुष टीम भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। भारतीय पुरुष टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को क्वार्टर फाइनल में 3-1 से हराया था। ऐसा करके भारतीय टीम ने 49 साल बाद सेमीफाइनल में प्रवेश किया।






