हरिद्वार में आप के कैंप पर हमला, बैनर और कागजात फाड़े, कार्यकर्ताओं ने भागकर बचाई जान, बीजेपी पर लगाया आरोप
हरिद्वार में आम आदमी पार्टी की महिला उपाध्यक्ष हेमा भंडारी की ओर से लगाए गए कैंप में कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान उनकी कुर्सी मेज पलट दी। बैनर व कागजात फाड़ दिए। आप कार्यकर्ताओं ने धक्कामुक्की का आरोप लगाया। साथ ही भागकर जान बचाई। इसे लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया गया है। इस संबंध में ज्वालापुर कोतवाली में लिखित तहरीर दी गई है।
आम आदमी पार्टी की महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भंडारी हरिद्वार के लाल मंदिर कॉलोनी में कैंप लगाया था। इस कैंप में जनता को उत्तराखंड में आप की सरकार बनने की स्थिति में 300 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी का कार्ड भरकर दिया जा रहा था। आरोप है कि बीजेपी मध्य हरिद्वार मंडल अध्यक्ष, स्थानीय पार्षद समेत करीब 10 से 12 लोग मौके पर आए और उन्होंने पार्टी के बैनर आदि फाड़ डाले। आरोप है कि ये लोग मारपीट कर रहे थे। इस पर महिलाओं और अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग कर जान बचाई।
आरोप है कि हमला करने वालों ने नारेबाजी की। महिलाओं के साथ बदसलूकी की। आप उपाध्यक्ष ने बताया कि अगर समय रहते पार्टी के अन्य लोग वहां नहीं आते तो स्थिति खतरनाक हो सकती थी। उन्होंने कहा कि बीजेपी का ये चरित्र है कि महिलाओं से बदसलूकी करना इनकी नियति बन चुकी है। जहां महिलाओं के साथ बदसलूकी और इज्जत से खिलवाड़ करने वालों को विधायक बनाया जाता है और पूरी पार्टी ऐसे लोगों को संरक्षण देती है। ऐसी पार्टी से क्या उम्मीद की जा सकती है।
हेमा भंडारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की ओर से 300 यूनिट बिजली फ्री दिए जाने का विरोध बीजेपी क्यों कर रही है। देवभूमि की जनता को मुफ्त बिजली पाने का हक नहीं है क्या ? क्या देवभूमि के संसाधनों पर हक केवल नेताओं का ही है ? हेमा भंडारी ने कहा बीजेपी की मानसिकता में जनता का हक मारना है। जब आप पार्टी जनता के हक की बात कर रही तो बीजेपी के लोग गुंडागर्दी पर उतर कर मातृशक्ति के साथ ऐसी अभद्रता और गाली गलौच करने से बाज नहीं आ रहे।
उन्होंने कहा कि ये हरकत बहुत निंदनीय है और शर्मनाक है। आप पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता ऐसी हरकतों से डरने वाला नहीं है। उन्होंने बताया कि हमला करने वाले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के समर्थन में नारे लगा रहे थे। इससे साफ है कि आने वाले चुनाव में मदन कौशिक को अपनी हार अब निश्चित दिख रही है।
उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में नामजद दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में आप पार्टी महिलाओं के सम्मान के लिए बीजेपी के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी। ये आंदोलन तब तक चलेगा जब तक दोषियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर लेती। इससे पहले भी हरिद्वार के आसपास के इलाकों में बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा आप पार्टी के बैनर पोस्टरों को आग लगा दी गई थी, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई उनके खिलाफ नहीं की।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।