युवा संवाद कार्यक्रम में टिहरी जिले के थत्यूड़ पहुंचे आप नेता कर्नल कोठियाल, बोले-थत्यूड में जल्द खुलेगा यूथ फाउंडेशन कैंप
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल इन दिनों प्रदेश भ्रमण में हैं। इस दौरान वह युवाओं से मुलाकात कर रहे हैं। इसे युवा संवाद का नाम दिया है। कार्यक्रम के तहत वह टिहरी जिले के थत्यूड़ पहुंचे। वहां उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही थत्यूड़ में यूथ फाउंडेशन का कैंप लगाया जाएगा। यूथ फाउंडेशन कर्नल कोठियाल की ओर से गठित सामाजिक संस्था है। इसमें युवाओं को आर्मी में भर्ती के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। दावा है कि फाउंडेशन के जरिये प्रशिक्षण लेकर हजारों युवा सेना में भर्ती हो चुके हैं।
थत्यूड़ में कर्नल कोठियाल का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। शिव मंदिर में दर्शन के लिए गए। साथ ही उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीद वीरेंद्र भट्ट को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर युवा संवाद में प्रतिभाग किया। युवाओं से संवाद में कर्नल कोठियाल ने स्थानीय मुद्दों समेत प्रदेश के कई मुद्दों पर बात की। जौनपुर विकासखंड से कई युवा इस कार्यक्रम में पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि थत्यूड के आसपास जमीन तलाशी जाएगी और यहां पर युवक और युवतियों को यूथ फाउंडेशन के कैंप के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाएगी। ताकी उन्हें फौज में अवसर मिल सके। उन्होंने आवाहन करते हुए कहा कि यहां के युवा भी यूथ फाउंडेशन से जुड़े। ताकि ना सिर्फ वह सेना में जाएं, बल्कि समाज में रहते हुए समाज के लिए भी एक अहम भूमिका अदा कर सकें।
इस दौरान युवाओं की ओर से उनसे पलायन आदि मुद्दों पर सवाल पूछे गए। इसे रोकने के लिए उन्होंने दिल्ली मॉडल के उदाहरण दिए। बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को भी निखारने पर जोर दिया। भू कानून को लेकर कर्नल कोठियाल ने कहा कि भू कानून को लागू किया जाना बहुत जरूरी है। इसके लिए उन्होंने हिमाचल का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि हिमाचल में अगर किसी को फैक्ट्री या इंडस्ट्री लगानी है तो उसे सरकार द्वारा परमिशन तो दी जाती है, लेकिन उस जमीन का मालिकाना हक वहां के लोकल लोगों के पास ही रहता है। उन्होंने कहा कि भू कानून ऐसा बनना चाहिए, जिसमें कोई बदलाव ना हो सके और प्रदेश हित और जमीनों से कोई खिलवाड़ भी ना होने पाए। उन्होंने स्वास्थ्य के मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा की।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।