ओलंपिक में भारत की लवलीना ने रचा इतिहास, बॉक्सिंग में पदक पक्का, गोल्ड से दो कदम दूर पीवी सिंधु
कोच ने कह दिया इतिहास रचने जा रही हो
इससे पहले उन्होंने 69 किक्रा वेल्टरवेट वर्ग में जर्मन की प्रतिद्वंद्वी नादिन एपेट्ज को विभाजित निर्णय 3-2 से पराचित कर अपने ओलंपिक अभियान की उड़ान भी शुरूआत की थी। क्वार्टर फाइनल में पहले राउंड में ही लवलीना ने बढ़त बना ली थी। तीन मिनट की पहली बाउट में उनके कोच ने ही कह दिया था कि तुम इतिहास रचने जा रही हो। इसी तरह से मुकाबला जारी रखो।
असम के छोटे गांव की निवासी हैं लवलीना
24 साल की मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन असम से छोटे गांव से हैं। उन्होंने इस गांव से ओलंपिक का सफर तय किया। असम के गोलाघाट जिले के सरुपथर विधानसभा के छोटे से गांव बरोमुखिया की वह रहने वाली हैं। वह असम की पहली बॉक्सर हैं, जिन्होंने ओलंपिक के लिए क्वालीफाइल किया। वह दो बार विश्व चैंपियनशिप में भी पदक जीत चुकी हैं।
शानदार मुकाबले में पीवी सिंधु जीत दर्ज कर पहुंची सेमीफाइनल में
महिला बैडमिंटन के एकल वर्ग में भारत की पीवी सिंधु ने शानदार मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को हरा दिया है। सिंधु ने यामागुची को सीधे गेम में 21-13, 22-20 से मात दी। कांटे का ये मुकाबला 56 मिनट तक चला। इसके साथ ही भारतीय शटलर सेमीफाइनल में पहुंचीं, गोल्ड से अब सिर्फ दो कदम दूर हैं। पीवी सिंधु का सेमीफाइनल में ताई जू यिंग या रतनाचोक इंतानोन से मुकाबला होगा। ताइवान की ताई जू और थाईलैंड की इंतानोन के बीच इस इवेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल होना है। यह मैच जीतने वाली खिलाड़ी ही पीवी सिंधु से टकराएगी। महिला सिंगल्स के दूसरे सेमीफाइनल में दो चीनी खिलाड़ियों चेन यूफेई और ही बिंगजाओ के बीच मुकाबला होना है। ही बिंगजाओ ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। चेन यूफेई ने कोरिया की एन से यंग को हराया।
भारत की महिला हॉकी टीम जीती
भारत की महिला हॉकी टीम ने इस ओलंपिक में जीत का सूखा खत्म करते हुए अपनी जीत हासिल कर ली है। रानी रामपाल की इस टीम ने आयरलैंड को 1-0 से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत की क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने की उम्मीद बनी हुई है। भारत की ओर से एकमात्र गोल 57वें मिनट में नवनीत कौर ने किया। भारत के पास जीत के मार्जिन को और विशाल करने का मौका था। उसे 14 पेनल्टी कॉर्नर मिले थे। भारत इसे एक भी गोल में नहीं बदल पाया।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जापान को 5-3 से हराया
टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारत के लिए हॉकी टर्फ से भी अच्छी खबर आई, जहां पहले महिला टीम ने आयरलैंड को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज करने के साथ ही उम्मीदों को जिंदा रखा। वहीं बाद में भारतीय पुरुष टीम ने अपने आखिरी ग्रुप मैच में जापान को 5-3 से हराकर ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरा स्थान बरकरार रखा। भारतीय टीम पहले ही क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है और जापान को हराकर ग्रुप स्टेज को अच्छे अंदाज में खत्म किया।
तीरंदाजी में दिपिका का अलोंपिक सफर हुआ समाप्त
दुनिया की नंबर एक तीरंदाज भारत की दीपिका कुमारी तीरंदाजी की महिला स्पर्धा में क्वार्टर फाइनल में हार गईं। क्वार्टर फाइनल में दीपिका का मुकाबला कोरिया की आन सान से हुआ। दीपिका लगातार तीन सेट से हार गई और आन सान से 6-0 से हार गईं। इससे पहले मुकाबले में दीपिका कुमारी ने रूस ओलंपिक समिति की सेनिया पेरोवा को शूटऑफ में हराकर पदक की आस जगा दी थी। दीपिका ने वो मुकाबला 6-5 से मुकाबला अपने नाम किया था। शूटऑफ में सेनिया सिर्फ 7 पर निशाना लगा पाईं, जबकि दीपिका ने 10 पर निशाना लगाने में सफल रहीं। दीपिका ने पहला और तीसरा सेट जीता तो सेनिया दूसरे और पांचवें सेट में जीत दर्ज की। चौथा सेट बराबर रहा था। इस मुकाबले को जीतकर उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जगह बनी थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।