बैक करते समय मंदाकिनी नदी में गिरी कार, शिक्षक की हुई मौत
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में गंगा नगर पुल से पास एक कार मंदाकिनी नदी में जा गिरी। बताया जा रहा है कि उसमें शिक्षक बैठे हुए थे। उन्होंने सीट बेल्ट लगाई हुई थी। इस वजह से जब कार नदी में गिरने लगी तो वह कूदकर जान बचाने में कामयाब नहीं हो सके। एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर कार को बाहर निकाल लिया है। वहीं कार में शिक्षक का शव मिला।
घटना अगस्त्यमुनि ब्लॉक के अंतर्गत गंगानगर की है। बताया जा रहा है कि कार बैक करते समय ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि कार को बैक करने के दौरान यह हादसा हुआ। कार में शिक्षक किशोरी लाल, निवासी ग्राम गंगानगर बैठे थे। सीट बेल्ट पहनने के कारण किशोरी लाल कार से से छिटक नहीं पाए और गाड़ी सहित नदी में जा गिरे।
नदी में गिरने के बाद कुछ दूर तक बहने के बाद कार पुल के निकट अटक गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पुलिस-प्रशासन, आपदा प्रबंधन टीम और ग्रामीणों द्वारा कार को बाहर निकाला। वहीं शिक्षक की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। घटना गुरुवार की सुबह की बताई जा रही है।






बहुत दुखद