समाजसेविका लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने आशा वर्कर्स और स्वास्थ्य विभाग की टीम को किया सम्मानित
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में समाजसेविका लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा कि आशा कार्यकर्ता हमारी फ्रंट लाइन वॉरियर्स हैं। कोरोनाकाल में उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना बहुत ही सरानिय कार्य किया है। जहां लोग घर से निकलने से बच रहे थे, वहीं ये लोग दिन रात गांव-गांव जाकर लोगों को स्वास्थ्य संबधित सेवाएं देने में जुटे रहे।
उन्होंने कहा कि पूरे कोरोनाकाल में हमारी आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी मेहनत के साथ इस संक्रामक बीमारी से लड़ने में लगे रही। इसका परिणाम यह रहा कि हम इस संक्रमण को फैलने से रोकने में कामयाब हो रहे हैं। इस दौरान समाजसेविका लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने आशाओं की समस्याएं सुन कर उनकी समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया।
कार्यक्रम में समाजसेविका लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने सेलाकुई की आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य विभाग की टीम को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ कृष्ण चंद्र रतूड़ी, डॉ उमा राजपूत, उमेश, विशाल, मीनाक्षी, सविता रानी, निशा, कविता थापा, बबली, नीलम, चन्दा, प्रिया, राहुल, पूनम पंवार, अनुज पांडेय, किरन पंवार, गोमती जोशी, मालती भट्ट, सुनील ठाकुर, रवि नेगी, मोहित रतूड़ी आदि मौजूद थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।