अस्पताल में महिलाकर्मी की हत्या में प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लिवइन रिलेशनशिप रह रहे थे दोनों
यूपी की राजधानी लखनऊ में गोल्फ सिटी क्षेत्र के टेंडर पाम हास्पिटल में हुई महिला कर्मचारी की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी संदीप को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। दोनों पिछले कुछ दिनों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों को लेकर पूछताछ कर रही है।
संदीप कैंट क्षेत्र के रजमन बाजार चौकी क्षेत्र का रहने वाला है। उसकी तीन माह से युवती से दोस्ती थी। दोनों लिवइन में भी रहते थे और एक आउटसोर्सिग कंपनी के माध्यम से अस्पताल में नौकरी करते थे।
युवती मूल रूप से बलिया की रहने वाली है। वह यहां गोमतीनगर में किराए के मकान में रहती थी। युवती के भाई की तहरीर पर संदीप के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आधा दर्जन से अधिक चोट के निशान मिले थे। मालूम हो कि गुरुवार की रात युवती अस्पताल के बेसमेंट में पड़ी मिली थी। संदीप ने ही उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया था।




