उत्तराखंड में प्राथमिक छात्रों की होने जा रही संस्कृत गायन प्रतियोगिता, आनलाइन प्रतियोगिता में ऐसे होगा विजेता का चयन
जिला स्तर पर आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में चमोली जनपद के संयोजक ऋषिराम बहुगुणा और सह संयोजक प्रदीप मलासी ने बताया जनपद स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता के तहत एकल मंत्र स्त्रोत्र, गीता श्लोक, संस्कृत गीत, वंदना आदि की संस्कृत गान प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जनपद चमोली के प्रतिभागी गूगल फॉर्म के लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि चार अगस्त है। प्रतियोगिता नर्सरी से पांंचवी तक के विद्यार्थियों के लिए है।
यहां करें आवेदन
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdtxb2jFbMX3tbgGKXTWoSvRyo7OT0rQSZZisMXWoKK5tNJHg/viewform?usp=pp_url
तैयार करें वीडियो, मिलेगा ये पुरस्कार
प्रतिभागियों को दो से तीन मिनट का वीडियो बनाकर प्रतियोगिता के लिए भेजना है। वीडियो प्रतियोगिता के फेसबुक पेज पर अपलोड किए जाएंगे। सभी विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार के साथ साथ डिजिटल प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा को 2100, द्वितीय पुरस्कार 1500, तृतीय पुरस्कार 1000 तथा 500 रुपये के दो सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। सात ही विजेताओं को डिजिटल प्रमाण पत्र भी मिलेगा।
ऐसे निकलेगा परिणाम
प्रतिभागियों के वीडियो को प्रतियोगिता के फेस बुक पेज पर डाला जाएगा। प्रतिभागियों का मूल्यांकन वीडियो को देखने वाले 25 फीसद अंक दर्शकों की संख्या तथा 75 फीसद अंक निर्णायक मंडल की ओर से किए गए मूल्यांकन के आधार पर तय होंगे। 19 अगस्त 2021 को विजेताओं की घोषणा की जाएगी।
चमोली जनपद के प्रतिभागी जानकारी के लिए संपर्क करें
ऋषिराम बहुगुणा
जनपद संयोजक ,चमोली
मोबाइल नं०- 7895161928
प्रदीप मलासी
जनपद सह संयोजक
मो०न०-7830898861
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।