13 साल की बहन के सामने ही दस साल के बच्चे को निवाला बना गया गुलदार
घटना पिथौरागढ़ जिले में गंगोलीहाट तहसील मुख्यालय के लगभग दस किमी दूर पाली ग्राम पंचायत के ललतरानी गांव की है। मंगलवार सायं को गणेश कुमार उर्फ गोकुल (10 वर्ष) पुत्र अर्जुन राम अपनी 13 वर्षीय बहन के साथ घर से लगभग तीन सौ मीटर दूर जोग्युड़ा स्थित दुकान से सामान खरीदने गया था। दोनों भाई बहन दुकान से सामान खरीद कर जब घर को लौट रहे थे तभी दुकान से सौ मीटर नीचे झाड़ियों में छिपे गुलदार ने गोकुल पर हमला किया। वह उसे दबोचकर मौके पर ही मांस खाने लगा।
ये देख बहन चिल्लाते हुए भागी। उसके शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तब गुलदार गोकुल के शव को छोड़ कर भाग गया। ग्रामीणों को गोकुल का शव घटनास्थल के कुछ मीटर दूर मिला। सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी व पुलिस मौके पर पहुंची। गुलदार का शिकार बना गोकुल घर का एकलौता चिराग था। उसका पिता अर्जुन राम मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है।
गुलदार के हमले से गांव में दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने और शिकारी तैनात कर गुलदार को मारने की मांग की है। इस क्षेत्र के बिरगोली गांव में एक वर्ष पूर्व गुलदार ने एक बारह वर्षीय बालक को अपना निवाला बनाया था। कुछ माह पूर्व बोयल गांव में घर में घुस कर गुलदार ने एक ग्रामीण को घायल किया था।
यहां से लगभग दस किमी दूर जरमाल गांव में बीते दिनों गुलदार ने एक नेपाली बालिका को अपना निवाला बनाया। बीते सप्ताह वन विभाग द्वारा तैनात शिकारी ने जरमाल गांव में आदमखोर गुलदार को ढेर किया था। आदमखोर को मारे अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ है मंगलवार को ललतरानी गांव में गुलदार ने एक बालक को अपना शिकार बनाया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।