नहीं रहे रंगमंच के पुरोधा उर्मिल थपलियाल, कोरोना से हुए थे संक्रमित
रंगमंच के सशक्त हस्ताक्षर लेखक, निर्देशक डॉ. उर्मिल थपलियाल का आज मंगलवार की शाम करीब 5.30 बजे लखनऊ स्थित आवास में निधन हो गया। अखबारों में उनकी नियमित नौटंकी खासी लोकप्रिय थी। उर्मिल थपलियाल एक ऐसी शख्सियत थी, जो मैदान में पहाड़ की पहचान थे।
उर्मिल थपलियाल बीते महीने कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे, जिसके बाद से उनकी तबीयत खराब रह रही थी। वह ऐसे रंगकर्मी थे, जिन्होंने भारत की नौटंकी विधा की संगीतमय प्रस्तुतियों के जरिये विश्व पटल पर सम्मान दिलाया। इसे लेकर उन्होंने तमाम बड़े अखबारों में वर्षों तक कालम लिखे। रंगमंच और रेडियो नाटकों को भी उन्होंने निर्देशित किया। खासे मिलनसार और मदद के लिए सदैव प्रस्तुत रहने वाले उर्मिल थपलियाल को इप्टा की ओर से वीके डोभाल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके निधन से रंगकर्म के क्षेत्र में बड़ी क्षति हुई है।
स्तरीय ख़बरों एवं तथ्यपरक लेखों के लिये आपको बधाई ।