राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर उत्तराखंड लोकतांत्रिक मोर्चा का जनसंपर्क अभियान कल से, तलाशी जाएंगी तीसरे मोर्चे की संभावनाएं
उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए उत्तराखंड लोकतांत्रिक मोर्चा कल यानी कि 14 जुलाई से जनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रहा है।
मोर्चा के संयोजक पीसी थपलियाल के मुताबिक, अभियान की शुरुवात करेगा कल टिहरी झील जाकर की जाएगी। टिहरी झील पर राज्य के संवैधानिक अधिकार की मांग को लेकर एक बड़ी जनसभा की तिथि भी कल ही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के अपने जल, जंगल, जमीन के अधिकारों की लड़ाई को धार देने के लिए एक बैठक देहरादून में शीघ्र बुलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि मोर्चा राज्य विकास की दिशा जनसमर्थन व जनसहयोग से तय करेगा। इसके लिए एडवेंचर इंस्टीट्यूट की संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी। कल टिहरी से शुरू हो रहे अभियान में मोर्चा अध्यक्ष एसएस पांगती, तिल्लू रौतेली सेना की अध्यक्षा रंजना रावत, मनीषा पंवार, पूर्व सैनिक संगठन के मनबर रावत, रमेश बलूनी भी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि मोर्चा उत्तरप्रदेश पुनर्गठन एक्ट की बिसंगतियों को दूर करने के लिए संघर्ष करेगा। साथ ही संवेदनशील सीमांत क्षेत्रों से पलायन की समस्या, बेरोजगारी की समस्या, दैवीय आपदा की समस्या, ग्राम पंचायतों के सशक्तिकरण, राज्य की संपदाओं का अवैध दोहन रोकना, राज्य में आध्यत्म को पुनर्जीवित करने के लिए कार्य योजना तैयार करने की मांग को लेकर संघर्ष करेगा। साथ ही इसके पक्ष में माहौल तैयार करेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।