कोरोना के नियमों को लेकर पुलिस कर रही चालान, नहीं सुधर रहे उल्लंघन करने वाले
उत्तराखंड के देहरादून में पुलिस कोरोना के नियमों का पालन कराने को लेकर सख्ती दिखा रही है। वहीं, नियम तोड़ने वालों को चालान का भी डर नहीं रहा। हर दिन पुलिस ऐसे लोगों का चालान करके हजारों रुपये वसूल रही है। फिर भी नियम तोड़ने वालों की संख्या घटने का नाम तक नहीं ले रही है।
देहरादून कोतवाली नगर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर कुल 266 लोगों के चालान किए। इसमें बिना मास्क पहने घूमने वाले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोग हैं।
पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने वाले 194 व्यक्तियों से 38800 रुपये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 65 व्यक्तियों से 13000 रुपये जुर्माना वसूला। यातायात के नियमों को लेकर 250 रुपये वसूले गए। वहीं, पटेनगर पुलिस ने कुल 170 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने वाले 51 व्यक्तियों से कुल 10200 रुपये, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 105 व्यक्तियों से 21000 रुपये, यातायात नियम को लेकर 4500 रुपये, पुलिस अधिनियम के तहत 1250 रुपये जुर्माना वसूला।
ऋषिकेश पुलिस ने 109 व्यक्तियों के चालान करते हुए 21,800 रुपये का जुर्माना वसूला। वहीं, नेहरू कालोनी पुलिस ने मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 100 लोगों से 20000 रुपये, यातायत के नियमों को लेकर एक हजार रुपये जुर्माना वसूला। रायपुर पुलिस ने बिना मास्क , सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने, यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर 233 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।