निर्माण श्रमिकों की समस्याओं पर सीटू का अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के मुख्यालय पर प्रदर्शन
निर्माण श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज सीटू बैनर तले निर्माण श्रमिकों ने अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड मुख्यालय का घेराव कर श्रममंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन दिया।
निर्माण श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज सीटू बैनर तले निर्माण श्रमिकों ने अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड मुख्यालय का घेराव कर श्रममंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन दिया। साथ ही अविलंब बोर्ड एवं श्रम कार्यालय की ओर से की जा रही अनियमताओं को दूर करने की मांग की।इससे पूर्व शुक्रवार की दोपहर 12बजे सीटू से जुडे़ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं देहरादून में नेहरू कालोनी फवारा चौक से बोर्ड मुख्यालय तक जुलूस निकाला। साथ ही बोर्ड मुख्यालय के समक्ष सरकार की अनियमताओं के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस अवसर पर बोर्ड प्रतिनिधि के माध्यम से श्रममंत्री, बोर्ड अध्यक्ष को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि पंजीकरण में ठेकेदारों के सत्यापन की अनिवार्यता नियम विरुद्ध है। पूर्व में नियमानुसार सत्यापन ट्रेड यूनियनों की ओर से किया जाता रहा है। इस मौके पर लंबे समय के बावजूद भी पंजीकृत श्रमिकों को टूलकिट न मिलना, पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों के विवाहोपरांत आर्थिक सहायता, बीमा, नवीनीकरण, अनुदान सुविधाएं न मिलना, कोविड काल को देखते हुऐ अभी तक भी राशन किट तथा आर्थिक सहायता न मिलना आदि समस्याओं का ज्ञापन में उल्लेख किया गया। साथ ही बोर्ड में ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों की भागेदारी सुनिश्चित करना, सभी पंजीकृत श्रमिकों का नवीनीकरण किया जाने, पंजीकरण कार्ड सीएससी सेंटरों पर ही ऑनलाइन मिलने जैसी सुविधा उपलब्ध कराने जैसी अहम मांगो की ओर ध्यान दिलाया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यदि बोर्ड की कार्यशैली नही सुधारी जाती है तो सीटू बोर्ड के खिलाफ बड़ा आंदोलन के लिए बाध्य होगी। सभा को सीटू के जिला महामंत्री लेखराज, उपाध्यक्ष भगवंत पयाल, रविन्द्र नौडियाल, रामसिंह भंडारी, अनंत आकाश आदि ने संबोधित किया। प्रदर्शन करने वालों में इस अवसर पर संगीत नैथानी, अनिता, बीना, उगानी यादव, सुषमा, रमा पंवार, लक्ष्मी कठैत, दर्शनी राणा, लज्जो देवी, सरेस यादव, गुरु प्रसाद पेटवाल, आदेश कुमार, अतुल नौडियाल आदि शामिल रहे।




