राज्यकर्मियों ने सीएम और सीएस ने की मुलाकात, दी बधाई और रखी अपनी बात, मिला ये आश्वासन
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और नवनियुक्त मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें बधाई दी। साथ ही राज्यकर्मियों ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।

परिषद के प्रदेश कार्यकारी महामंत्री अरुण पांडे ने बताया कि बीजापुर गेस्ट हाउस में सीएम से मुलाकात के दौरान उन्हें राज्य कर्मचारियों की ओर से बधाई दी गई। साथ ही राज्य के कर्मचारियों के हितों की रक्षा हेतु के लिए प्रथम कैबिनेट बैठक में किये गये निर्णयों पर हर्ष व्यक्त किया। कर्मियों ने उम्मीद जताई कि इसी प्रकार प्रदेश के कर्मचारियों के लंबे अर्से से लंबित चल रहे अन्य प्रकरणों को भी वे संज्ञान लेंगे और निराकरण का प्रयास करेंगे।
उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के लंबित प्रकरण में एसीपी के अन्तर्गत पदोन्नत वेतनमान की व्यवस्था, पदोन्नति में शिथिलीकरण की व्यवस्था, गोल्डन कार्ड की व्यवस्था में सुधार, लंबित पदोन्नतियों पर त्वरित कार्यवाही, वेतन विसंगति दूर किया जाना आदि हैं। परिषद के प्रतिनिधिमंडलल को मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही पुनः मिलकर प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा के लिए आमंन्त्रित किया है। शीघ्र ही परिषद के पदाधिकारी मुख्यमंत्री जी से मिलकर उन्हैं समस्त लम्बित समस्याओं की विस्तृत जानकारी देंगे।
इसके बाद परिषद के पदाधिकारियों ने सचिवालय में नव तैनात मुख्य सचिव डा. एसएस संधू से मिले एंव राज्य के कर्मचारियों की ओर से पुष्प गुच्छ देकर उन्हें भी बधाई दी। परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे पूर्व में परिषद के साथ शासन व सरकार की ओर से बनी सहमति के बिंदुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित करने की गुजारिश भी की।
परिषद ने आज अपर मुख्य सचिव (कार्मिक) उत्तराखंड शासन से भी मिलकर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सेवारत अनुदेशक, कार्यदेशक एंव भण्डारी संवर्ग के कार्मिकों की पदोन्नति सहित कार्मिकों के अन्य प्रकरणों के निराकरण न होने के कारण विभागीय संगठन की ओर से किये जा रहे आंदोलन की जानकारी देते हुए प्रकरण पर हस्तक्षेप की मांग की। इस पर अपर मुख्य सचिव ने परिषद के पत्र पर सचिव (प्रभारी) कौशल विकास एंव सेवायोजन विभाग उत्तराखंड शासन देहरादून को प्रकरण के समाधान के लिए लिखित रूप में एंव दूरभाष पर निर्देश दिये गये। प्रतिनिधमंडल में ठाकुर प्रहलाद सिहं, शक्ति प्रसाद भटट, चौधरी ओमवीर सिहं एंव गुडडी मटूरा आदि शामिल थे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।