महंगाई, कोरोना टेस्टिंग घोटाले, किसान समस्या को लेकर कांग्रेस सभी शहरों में कल करेगी प्रदर्शनः धस्माना
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, कुंभ मेले में हुए कोरोना टेस्टिंग महाघोटाले, किसान बदहाली आदि मुद्दों को लेकर कल सात जुलाई से प्रदेश भर में आंदोलन का बिगुल बजाने जा रही है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार के रोज नये-नये घोटाले उजागर हो रहे हैं। कोरोना जैसी महामारी की आरटी-पीसीआर जांच के नाम पर हरिद्वार कुंभ के दौरान हुए महा घोटाले ने साबित कर दिया है कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी भाजपा को आम जनता के स्वास्थ्य की भी कोई चिन्ता नहीं है। राज्य सरकार बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, कुंभ मेले में हुए कोरोना टेस्टिंग महाघोटाले, किसान बदहाली को रोकने में पूरी तरह नाकाम रही हैं।
उन्होनें कहा कि 7 जुलाई, 2021 को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वाहन पर प्रदेश के सभी जिला एवं शहर मुख्यालयों में कांग्रेसजनों की ओर से विरोध-प्रदर्शन के साथ भाजपा सरकार का पुतला दहन किया जायेगा। दिनांक 10 जुलाई 2021 को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।