इंटर्न डॉक्टर्स का स्टाइपेंड बढ़ाने को लेकर आप का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा सचिवालय, नहीं करने दिया प्रवेश, वापस लौटे
उत्तराखंड में इंटर्न डॉक्टरों की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सचिवालय में अधिकारियों को ज्ञापन देने पहुंचा। वहां उन्हें प्रवेश करने नहीं दिया गया और न ही किसी ने ज्ञापन लेने की जहमत उठाई।

आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड प्रवक्ता उमा सिसोदिया के मुताबिक पूरे भारत में सबसे कम स्टाइपेंड उत्तराखंड में इंटर्न डॉक्टर्स को दिया जा रहा है। अब इंटर्न डॉक्टर्स विरोध कर रहे हैं और इसको बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसी मामले पर आप का एक प्रतिनिधिमंडल सचिवालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात करनी थी, लेकिन उन्हें कोविड का हवाला देकर सचिवालय में प्रवेश नहीं करने दिया गया। ना ही उन्हें अधिकारियों के फोन नंबर उपलब्ध कराए गए। इस वजह से वो किसी भी अधिकारी से इस संबंध में बात नहीं कर पाए।
आप प्रवक्ता ने कहा, ये बडा ही दुर्भाग्य है कि, जो इंटर्न डॉक्टर दिल्ली सरकार में 23500 रुपये प्रमिताह स्टाईपेंड पा रहे हैं, उन्हें 11साल से उत्तराखंड में महज 7500 रुपये दिया जा रहा है। वो भी पिछले डेढ़ से दो महीनों से उनको भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि, प्रदेश को बने हुए 20 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी हमारा प्रदेश स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बिलखने को मजबूर है। प्रदेश की स्वास्थय सेवाएं चरमराई हुई हैं। डॉक्टर्स सेवा मे लगे हुए हैं, उन्हें भी सरकारी नीतियों का शिकार होना पड़ रहा है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।