नौकरी का झांसा देकर बढ़ाई नजदीकी, फिर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, अब नहीं उठाता मोबाइल कॉल
उत्तराखंड में उधमसिंह नगर के किच्छा क्षेत्र में एक युवती से नौकरी और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि पहले युवक ने उसे नौकरी लगाने का झांसा देकर नजदीकियां बढ़ाई।

मूल रूप से बरेली निवासी युवती किच्छा में किराये पर कमरा लेकर निजी कंपनी में काम करती है। पुलिस को दी तहरीर में कहा 2018 में वह वार्ड नंबर 10 विकास कॉलोनी निवासी आकाश सक्सेना पुत्र विजय प्रकाश सक्सेना के संपर्क में आई। विजय ने उससे कहा कि वह सिडकुल की एक कंपनी में एचआर विभाग में कार्यरत है और उसके सिडकुल की बड़ी कंपनियों के एचआर मैनेजर के साथ संबंध हैं।
आकाश ने उसको सिडकुल की कंपनी में अच्छे वेतनमान पर नौकरी दिलाने का भरोसा देकर उससे नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर दी। इसके बाद वह आए दिन उसके कमरे पर आने लगा और उसको जाल में फंसा कर उसकी इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बना लिए। जब उसने विरोध किया तो आकाश ने उससे शादी करने का भरोसा दिलाया। उसके बाद वह लगातार उसका शारीरिक शोषण करने लगा।
आरोप है कि जब उसने शादी के लिए कहा तो उसने बहाना बनाना शुरू कर दिया। बीते दिनों जब उसने फोन पर शादी की जिद की तो उसने कहा उसके परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं हो रहे है। जब उसका कारण पूछा तो उसने कहा कि तुम छोटी जाति की हो इस कारण परिवार के लोग दोनों के रिश्ते को लेकर खुश नहीं है। वहीं, अब उसकी फोन कॉल उठानी भी बंद कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।