Video: उत्तराखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं को मलाई खाने का मौका, सिंचाई मंत्री उन्हें बनाएंगे ठेकेदार, मिलेंगे छोटे ठेके
अब सतपाल महाराज ने ऐसी बात कही कि उसे लेकर विपक्ष को हमला करने का मौका मिल जाएगा। वहीं, भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित जरूर होंगे। क्योंकि अब उन्हें भी सत्ता का सुख मिलेगा। मलाई खाने का मौका मिलेगा। सतपाल महाराज उधमसिंह नगर के प्रभारी मंत्री भी हैं। वह उधमसिंह नगर जिले में प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक में शामिल हुए। वहीं मीडिया से बातचीत करने के दौरान केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की जुबान फिसल गई और वह कार्यकर्ताओं को लाभ पहुंचाने की बात कर बैठे।
सतपाल महाराज ने कहा कि कार्यसमिति की बैठक में भाजपा अध्यक्ष ने प्रेरणादायक भाषण दिया। जो कीचड़ में कमल खिलाता है, वही भाजपा का कार्यकर्ता होता है। हमे भाजपा के विजय रख को लेकर आगे बढ़ाना है। इसके लिए सभी कार्यकर्ता संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं लायन आर्डर की व्यवस्था दुरुस्त हो। यहां का प्रभारी हूं। सीएम ने दायित्व दिया और मैं यहां आया। यहां की समस्या को दूर करेंगे। मानिटरिंग करेंगे।
उन्होंने कहा कि हम कार्यकर्ताओं की बात करेंगे। मेरे पास कार्यकर्ताओं ने कहा था कि सिंचाई में बड़े बड़े ठेके हैं। छोटे ठेके उन्हें चाहिए। इस पर हम कैबिनेट में प्रस्ताव लाए और सारे ठेके छोटे कर दिए हैं। इससे कार्यकर्ताओं को काम मिलेगा। हमारी इकोनोमी बूस्ट हो। कोरोना के दौरान एकोनोमी में असर पड़ा है।
गौरतलब है कि सिंचाई एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कुछ दिन पहले उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड को लेकर भी बयान दिया था कि इसके निर्णय में अब कोई बदलाव नहीं होगा। चारों धामों के तीर्थ पुरोहित बोर्ड से मंदिरों सी व्यवस्था समाप्त करने की मांग कर रहा है। मंत्री के बयान के बाद फिर से तीर्थ पुरोहितों ने आंदोलन आरंभ कर दिया है। गंगोत्री में तो हर दिन धरना दिया जा रहा है। साथ ही मंत्री का पुतला भी जलाया गया था। वहीं, इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि गंगोत्री धाम में किसी नेता का पुतला जलाया गया हो।
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष बोले-भ्रष्टाचार में डूबी सरकार की महाराज ने खोली पोल
राज्य की भाजपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री सतपाल महाराज के सोशल मीडिया में वायरल हो रहे बयान पर कांग्रेस ने कड़ा हमला बोला। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने महाराज के बयान पर तंज कसा कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी उत्तराखंड की बीजेपी सरकार की सारी पोल सतपाल महाराज के इस बयान से खुल गयी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आपदा में अवसर के नारे को साकार रूप देते हुए पहले रैपिड टेस्टिंग किट खरीद में नकली किट मंगवा कर घोटाला किया। फिर पीएम केयर्स से घटिया वेंटिलेटर खरीदे। फिर कोटद्वार में नकली रैमिडिसेवर इंजैक्शन बनाने का मामला सामने आया। अब हरिद्वार कुंभ में कोरोना टेस्टिंग महाघोटाला इसका जीता जागता उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि अब इन सब पर मोहर लगाने वाला खुलासा स्वयं मंत्री सतपाल महाराज ने कर दिया। इसमें वे बाकायदा कैमरे में कह रहे हैं कि कार्यकर्ताओं की मांग पर सरकार ने कैबिनेट में प्रस्ताव पास कर बड़े ठेके छोटे कर दिए हैं। इससे कार्यकर्ताओं को ठेके मिल सकें। धस्माना ने कहा कि अब पूरे प्रदेश की जनता भाजपा की असलियत चाल चरित्र व चेहरा पहचान गयी है। अब समय आने पर इनको सबक सिखाने का मन बना चुकी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
भाजपा हार के डर से गेम खेल रही है,