अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज से क्षत्रीय समाज नाराज, अभिनेता और निर्देशक का पुतला जलाया
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिरने लगी है। इस फिल्म को लेकर क्षत्रीय समाज ने विरोध शुरू कर दिया है।

अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को लेकर विवाद शुरू हो चुका है। अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा युवा विंग ने चंद्रप्रकाश द्विवेदी की ओर से निर्देशित, यश राज निर्मित, अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज के निर्माताओं को प्रेस के माध्यम से 13 जून 2021 को एक खुला पत्र लिखा था। इसमें फिल्म के नाम व फिल्म से जुड़े कुछ अन्य विवादित मुद्दों पर अपना वक्तव्य जाहिर करते हुए उसे हटाने की मांग की गई थी।
इसके बावजूद इन आपत्तियों को नजर अंदाज करने पर अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा युवा विंग नाराज है। विंग के कार्यकारी अध्यक्ष शांतनु चौहन व राष्ट्रीय मंत्री परीक्षित राणा के नेतृत्व में चंडीगढ़ के सेक्टर 45 में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान अक्षय कुमार और चंद्रप्रकाश द्विवेदी का पुतला भी जलाया गया और नारेबाजी की गई।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा विंग कार्यकारी अध्यक्ष शांतनु चौहान ने कहा कि यश राज फिल्म, चंद्रप्रकाश द्विवेदी व अक्षय कुमार पर हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के अपमान का आरोप लगाया। कहा कि इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। चंडीगढ़ से देशव्यापी आंदोलन का बिगुल अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा विंग ने बजा दिया है। ये आंदोलन देशभर में, हर प्रदेश में तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी 4 मांग पूरी नहीं की जायेंगी।
उन्होंने विंग की मांग दोहराते हुए कहा कि फिल्म का शीर्षक तुरंत बदला जाए, क्षत्रीय समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधियों को फिल्म रिलीज से पहले स्क्रिप्ट पढ़ाई जाए और फिल्म की स्क्रीनिंग भी की जाए, आपत्तिजनक और विकृत तथ्यों को रिलीज से पहले हटा दिया जाए, क्षत्रीय समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए फिल्म निर्माताओं को क्षत्रिय समुदाय से माफी मांगनी होगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।