Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 3, 2025

अब भाजपाइयों को भी आइ ज्ञापन देने की नौबत, सरकार आपकी, सीधे आदेश कराएं

उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है। ऐसे में यदि भाजपा कार्यकर्ता या पदाधिकारी जिलाधिकारी को ही ज्ञापन देने चले जाएं तो कुछ अटपटा लगना स्वाभाविक है।

उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है। ऐसे में यदि भाजपा कार्यकर्ता या पदाधिकारी जिलाधिकारी को ही ज्ञापन देने चले जाएं तो कुछ अटपटा लगना स्वाभाविक है। इसका मतलब साफ है कि नेताओं में ही आपसी समन्वय नहीं है। या फिर मंत्री और विधायक कार्यकर्ताओं की सुन नहीं रहे हैं। तभी तो भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल को आज जिलाधिकारी उत्तरकाशी को ज्ञापन देने के लिए जाना पड़ा। मांग थी कि उत्तरकाशी में वैक्सीनेशन में तेजी लाई जाए। इसके लिए वैक्सीनेशन सेंटरों में बढ़ोत्तरी की जाए। ऐसा वे अपनी पार्टी के विधायक, मंत्री से जरिये सीधे डीएम को आदेश करा सकते थे। फिर ज्ञापन देने जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती। सरकार आपकी है और जिम्मेदारी भी आपकी है।
उत्तराखंड में कोरोना टीकारण को लेकर व्यवस्थाएं अभी उत्तराखंड में ढर्रे पर नहीं है। 18 साल से 44 साल वालों की दूसरी डोज तो ड्यू हो चुकी है, लेकिन लोगों को इसके लिए अभी तक स्लॉट तक नहीं मिल पा रहे हैं। वहीं, निजी अस्पतालों में हजार से ज्यादा स्लॉट दर्शाए जा रहे हैं। अब ऐसे में आमजन वैक्सीनेशन के लिए परेशान है।
ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना वेक्सिनेशन की गति को बढ़ाने लिए टीकाकरण केंद्र बढ़ाने की मांग के सम्बंध में भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उत्तरकाशी के जिलाधकारी से मिला। जिलाधिकारी ने चर्चा करने के बाद जल्द नए कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर खोलने का आश्वासन दिया। वहीं प्रतिनिधिमंडल ने जीर्णशीर्ण पड़े राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय दिचलि का पुनर्निर्माण कर अस्पताल बनाने की मांग की। इस पर जिलाधकारी ने एक माह के भीतर फेब्रिकेटेड अस्पताल बना कर क्षेत्रीय जनता को सौंपने का आश्वासन दिया।
बुधवार को भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने लम्बे समय से दिचलि, कोटधार, मन्जगांव, श्रीकोट, राजगढ़ी व गंगटाड़ी में वेक्सिनेशन सेंटरों के खुलवाने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधकारी मयूर दीक्षित से मुलाकात की।उ न्होंने कहा कि हालांकि अब स्थिति सामान्य हो रही है, लेकिन जिस प्रकार से डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ की रिपोर्ट के मुताबिक तत्काल स्कूलों को खोलने की बात की जा रही है और इधर कोरोना की तीसरी लहर का डर आम लोगो मे बसा है, इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से वेक्सिनेशन करवाने की आवश्यकता है। इसके लिए वेक्सिनेशन सेंटर बढ़ाये जाने आवश्यक हैं। र्चा के बाद जिलाधिकारी द्वारा तत्काल नये कोरोना वेक्सिनेशन सेंटर खोलने की बात कही।। प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री सतेन्द्र राणा, भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री सचिन पंवार, मंडल अध्यक्ष मुकेश टम्टा आदि साथ थे।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Zdravá alternativa soli, Jaké signály dává žena, když se Písečné sušenky s kardamomem: recept na jednoduché Recept na rychlý a výživný zelený salát: příprava zabere