नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसा, चरस और शराब के साथ पांच गिरफ्तार
नशा तस्करों के खिलाफ देहरादून पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। विभिन्न थाना क्षेत्र के पांच लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने चरस, गांजा और अवैध शराब बरामद की।
देहरादून पुलिस ने नशा करने वालों के साथ ही नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ आपरेशन सत्य चलाया हुआ है। इसके तहत नशा तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है। साथ ही नशा करने वाले युवाओं को सुधारने के लिए उनकी काउंसलिंग की जा रही है। आपरेशन सत्य के तहत रायवाला पुलिस ने अंग्रेजी शराब के 24 अद्धों के साथ एक को गिरफ्तार किया। छिद्दरवाला के निकट साहब नगर पुलिया से गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान रमेश सिंह निवासी छिद्दरवाला के रूप में हुई।
कालसी पुलिस ने पकड़ी 20 लीटर कच्ची शराब
कालसी पुलिस ने बीस लीटर कच्ची शराब के साथ खेमा सिंह निवासी ग्राम जामनश्रोत थाना कालसी को गिरफ्तार किया। जामनश्रोत तिराहे के निकट वह प्लास्टिक के जेरीकन में 20 लीटर कच्ची शराब लेकर जा रहा था। उसे पुलिस ने धर दबोचा।
गांजा और चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
सहसपुर पुलिस ने ग्राम सभावाला से गोविंद निवासी चोर खाला थाना सहसपुर को एक किलो 75 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस ने रामकुमार निवासी ग्राम नरा थाना खतौली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को 130 ग्राम और सचिन निवासी ग्राम कंडेला थाना कैराना जिला शामली उत्तर प्रदेश को 120 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। दोनों हाल में चंद्रमणि चौक पटेलनगर देहरादून में रहते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।