उत्तराखंडः देहरादून में झमाझम बारिश, 15 जून को प्रदेश में मानसून पहुंचने की संभावना, इस बार ये रहेगा खास
उत्तराखंड में इस बार मानसून के अन्य सालों की अपेक्षा करीब पांच दिन पहले पहुंचने की संभावना है। फिलहाल उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। हालांकि बारिश लगातार नहीं हो रही है। अभी बारिश कभी किसी हिस्से में तो कभी किसी हिस्से में हो रही है। दिन में गर्मी और उमस है। वहीं शाम और सुबह के समय मौसम सुहावना हो रहा है। रविवार की शाम साढ़े सात बजे के बाद से देहरादून सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर आरंभ हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक अब 17 जून तक बारिश का दौर जारी रहेगा। प्रदेश में 17 जून तक यलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में 15 जून तक मानसून पहुंचने की संभावना है।
इस बार सामान्य रहेगा मानसून
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक दक्षिण पश्चिमी मानसून मध्य प्रदेश से आगे बढ़ चुका है। पूरब में पश्चिम बंगाल से आगे बढ़ गया है। इसके उत्तराखंड में 15 जून तक पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इस साल उत्तराखंड में मानसून सामान्य के आसपास रहेगा। इन दिनों तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेंटीग्रेड कम चल रहा है। आने वाले दिनों में दो से चार डिग्री सेटीग्रेड कम रहेगा।
होगी बारिश, चलेंगी तेज हवाएं
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 14 जून को उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 14 जून से लेकर 17 जून का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। 15 जून को पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। 16 जून को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। 17 जून को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं कहीं भारी बारिश का अनुमान है। कुमाऊं संभाग में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।