अगले साल चुनाव को लेकर भाजपा हमलावार, क्लब हाउस चैट पर घेरा कांग्रेस को, पाकिस्तान का मुद्दा हुआ जिंदा
अगले साल, यूपी उत्तराखंड सहित कई राज्यों में चुनाव को लेकर भाजपा विरोधियों पर हमलावर हो गई है। अब फिर से पाकिस्तान का मुद्दा पैदा हो गया है। इस मुद्दे को देने वाले बने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह। उन पर आरोप लगाने वाले हैं भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भाजपा ने निशाना साधा। दिग्विजय सिंह के क्लब हाउस चैट के वायरल ऑडियो पर हंगामा मचा हुआ है। इस ऑडियो में उन्होंने दावा किया है कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है, तो वे जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करेंगे। उनके इस ऑडियो पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह पाकिस्तान की हां में हां मिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को इस पर जवाब देना चाहिए।
संबित पात्रा ने कहा कि ये वही दिग्विजय सिंह है जिन्होंने पुलवामा को एक हादसा बताया था और 26/11 आतंकी हमले को आरएसएस की साजिश करार दिया था। ये सब उस टूलकिट का हिस्सा है, जिसमें भारत को बदनाम करने और मोदी जी को अपदस्त करने की साजिश चल रही है। दिग्विजय का बयान ये दिखता है कि पाकिस्तान के साथ कांग्रेस की सांठगांठ है। यह कश्मीर की शांति और वहां के लोगों के बेहतर हो रहे जीवन को बिगाड़ने की कोशिश है।
पात्रा ने कहा कि संसद में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि कश्मीर द्विपक्षीय मामला है, इस पर सदन में चर्चा नहीं हो सकती। अधीर रंजन चौधरी को सोनिया गांधी का समर्थन था और पूरी दुनिया ने देखा कांग्रेस का क्या स्टैंड था। मणिशंकर अय्यर ने मोदी को हटाओ तक कह दिया। इन सबके सरगना राहुल गांधी हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कश्मीर में हजारों लोगों के मारे जाने की बात लिखी तो इमरान खान डोजियर लेकर यूएन पहुंच गए कि देखिये क्या हो रहा है कश्मीर में।
उन्होंने कहा कि ये दर्शाता है कि कांग्रेस और पाकिस्तान में सांठगांठ है, सभी लोग टूलकिट का हिस्सा है। बीजेपी की मांग है कि दिग्विजय सिंह के बयान पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी अपना पक्ष रखें। राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना स्टैंड साफ करें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।