उत्तराखंड सब कुछ ठीक नहीं, सड़कों को लेकर भाजपा विधायक ही बैठे धरने पर
उत्तराखंड में जब सरकार ही धरना देगी तो आम लोगों का क्या होगा। जी हां यहां भाजपा की सरकार है और भाजपा विधायक को ही सड़क को लेकर धरना देना पड़ा।
बात हो रही है उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में रुद्रपुर से भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल की। अपनी विधानसभा क्षेत्र में बीते साल ही पास हो चुकी कुल 29 सड़कों का काम लोनिवि की तरफ से शुरू न होने पर विधायक राजकुमार ठुकराल ने इंदिरा चौक स्थित लोक निर्माण विभाग में अधिशासी अभियंता कार्यालय में धरना दिया।
मामला शुक्रवार का है। विधायक राजकुमार ठुकराल कार्यकर्ताओं के साथ लोनिवि कार्यालय पहुंचे और अधिशासी अभियंता मनोज दास के कार्यालय में जाकर धरने में बैठ गए। विधायक को धरने में बैठा देखकर कार्यालय में हड़कंप मच गया। विधायक ने 29 सड़कों का निर्माण अब तक न किये जाने को लेकर जमकर विभागीय अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई और जल्द से जल्द काम शुरू करने की मांग की।
मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता मनोज दास ने समझाने का प्रयास किया तो उनको भी फटकारा और आक्रोश जाहिर किया। इसके बाद पहुंचे अधीक्षण अभियंता महिपाल सिंह रावत ने सड़कों के टेंडर निकालने को लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। काफी देर तक विधायक की तरफ से सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर ठोस आश्वासन देने की मांग होती रही। साथ ही विधायक को मनाने का नाटक चलता रहा।
विधायक का कहना था कि जानबूझकर विभाग के अधिकारी काम आगे नही बढ़ा रहे हैं। इन सड़कों को पास किया जा चुका है। टेंडर निकलने में देरी की जा रही है। बाद में एक सप्ताह का समय देते हुए विधायक ने अधीक्षण अभियंता के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया। चेतावनी दी कि यदि दिए गए समय पर सड़कों का निर्माण शुरू न हुआ तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कार्यालय पर की जाएगी।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद ने बताया हास्यास्पद
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा नें रुद्रपुर से क्षेत्रिय विधायक के अपनी ही भाजपा सरकार में सुनवाई ना होने के बयान को हास्यास्पद बताया। कहा कि विधायक डबल इंजन की सरकार होते हुए भी पीडब्ल्यूडी कार्यालय में कुछ सड़कों के निर्माण के लिए धरने पर बैठ गए। विधायक पीडब्ल्यूडी कार्यालय में चीख चीख कर कह रहे थे कि मुझे बार-बार जन समस्याओं के लिए देहरादून आना जाना पड़ता है।
उन्होनें कहा जिस तरह पीडब्ल्यूडी कार्यालय के अंदर विधायक की ओर से हाई वोल्टेज ड्रामा किया गया और डबल इंजन की सरकार के रहते एक विधायक की गरिमा को तार-तार किया। उसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। एक तरफ उनकी पार्टी के प्रधानमंत्री, सांसद, प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्थानीय निगम में मेयर के बावजूद जिस हताशा के साथ उन्होंने शुक्रवार को ड्रामा किया उससे यह प्रदर्शित होता है कि भाजपा में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।