Video: बदरीनाथ हाईवे पर बच्चों संग घूम रहा है भालू, कई लोगों को कर चुका है घायल
चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र में इन दिनों भालू का आतंक बना हुआ है। अब सीसीटीवी फुटेज पर भारी बदरीनाथ हाईवे पर बच्चों के साथ घूमता नजर आया। इससे क्षेत्र के लोगों के साथ ही तीर्थ यात्रियों के लिए भी खतरे की घंटी है।
दो दिन पूर्व भालू ने जोशीमठ के चुनार, सिंहधार आदि क्षेत्र में साधु सहित करीब आधा दर्जन लोगों को काट खाया था। इससे लोगों में दहशत बनी हुई है। लोग भालू के डर से रात को पटाखे भी फोड़ रहे हैं। वहीं, अब भालू मारवाड़ी के समीप बदरीनाथ हाईवे पर दो बच्चों के संग नजर आया।
वन विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक इस भालू का एक बच्चा बिछड़ गया था। इससे यह मादा भालू आक्रमक हो गई। सीसीटीवी फुटेज में उसके साथ दो बच्चे नजर आ रहे हैं। इससे लगता है कि उसका बच्चा मिल गया है। बदरीनाथ यात्रा पर आवाजाही कर रहे यात्रियों को भी रात को भालू से सतर्क रहने की जरूरत है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।