भाजपा नहीं चाहती कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाए कांग्रेस, इधर कार्यक्रम और उधर बयान जारी

विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों ही एक दूसरे के घोर विरोधी होते हैं। राजनीति का यही सिद्धांत है। सत्ता पक्ष की कमियों को विपक्ष समय समय पर उजागर करता रहता है। शायद भाजपा को ये मंजूर नहीं है। हालांकि भाजपा भूल चुकी है कि कांग्रेस शासनकाल के दौरान उसने कितने प्रदर्शन किए। कांग्रेस की जनसभाओं में रसोई गैस के सिलेंडर तक लेकर भाजपा कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए। अब इन्हीं बातों से भाजपा को परेशानी हो रही है। उत्तराखंड में जैसे ही कांग्रेस कोई कार्यक्रम करती है तो भाजपा एकदम पलटवार करती है। ऐसा अब कोरोना के टीकाकरण में भी देखा गया।
18 साल से लेकर 44 साल तक के लोगों का टीकाकरण शुरू तो किया गया, लेकिन यह अभियान परवान नहीं चढ़ रहा है। कारण ये है कि केंद्र ने इस आयु वर्ग के लिए टीके देना बंद कर दिया। राज्यों से ही कहा कि कंपनियों से सीधे टीके खरीदें। अब उत्तराखंड में स्थिति ये है कि टीकाकरण की शुरूआत में जहां 75 से 85 हजार लोगों को एक दिन टीके लगाए जा रहे थे, वहीं, अब इनकी संख्या 12 से 15 हजार के बीच है। जहां पहले 750 सरकारी टीकाकरण केंद्र थे, वहीं, सिमटकर इनकी संख्या भी ढाई सौ से लेकर तीन सौ तक रह गई है। इसके उलट निजी अस्पातलों में पैसे लेकर टीके लगाए जा रहे हैं। यहां न तो टीकों की कमी है और न ही एक दिन में टीके लगाने की संख्या का कोई निश्चित मानक।
एक सरकारी केंद्र में एक दिन में सौ से सवा सौ के करीब टीके लगाने की लिमिट है। वहीं, निजी अस्पतालों में एक दिन में एक हजार से लेकर दो हजार तक टीके लगाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने होटल, क्लबों आदि में टीके लगाने से मना किया है और राज्य सरकारों पर ऐसे केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई को कहा। इसके उलट देहरादून में तो निजी अस्पताल अपने निकटवर्ती होटल के साथ ही दून क्लब में भी टीकाकरण केंद्र चला रहा है।
अब देश के हर नागरिक को फ्री में टीके लगाने को लेकर बीती चार जून को कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी कार्यक्रम आयोजित किया। राजधानी में राज्यपाल के माध्यम से और जिलों में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजे गए। अब कांग्रेस के इस कार्यक्रम से भी उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष को परेशानी हो रही है।
वैक्सीन पर लोगों को गुमराह कर रही है कांग्रेस: कौशिक
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस वैक्सीन को लेकर नौटंकी और लोगो को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि यह वहीं कांग्रेस है, जो पहले वैक्सीन को भाजपा और मोदी वैक्सीन से संबोधित कर रही थी। वहीं, कांग्रेस शासित राज्यों में इस वैक्सिन को न लगाने के लिए वहां के मुख्यमंत्रियों ने घोषणा तक की थी। कांग्रेस की मंशा शुरू से ही वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न करना था, जबकि विपक्ष को सहयोग और सकारात्मक नजरिया रखना चाहिए था।
कौशिक ने कहा कि विश्व की बहुत कम आबादी के देश भी अभी भारत के बराबर वैक्सिनेशन नहीं कर पाए हैं। भारत में बनी वैक्सीन गुणवत्ता और विश्वश्नीयता की दृष्टि से बेहतर है, लेकिन विपक्ष भारत के लोगो के अलावा दुनिया में भी देश को बदनाम करने की कोशिशो में लगी है। टूल किट के सहारे देश में अराजक्ता का वातावरण बना रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित वाले राज्यों की हठधर्मिता और अविश्वास के वातावरण से काफी वैक्सिन खराब हो गई। यहाँ तक की वैक्सिन बर्बाद होने के मामले भी सामने आए है। हकीकत यह है कि कांग्रेस सेवा के बजाय जनता से लड़ रही है, जबकि उसे ऐसे समय में आम लोगों की सेवा करने की जरुरत थी। मास्क,सेनिटाइजर,ब्लड,आक्सीजन और राशन सहित जनता की सेवा के बजाय वह धरना प्रदर्शन और आंदोलन कर रही है।
कौशिक ने कहा कि उतराखण्ड में 45 वर्ष की आयु से अधिक के लोगो के वैक्सिनेशन के बाद अब 18 वर्ष से 45 तक का वैक्सिनेशन भी शुरू हो चुका है। देश में दिसंबर से पहले सभी राज्यों में वैक्सिनेशन करने की प्रधानमंत्री घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मंशा को जनता समझ चुकी है और ऐसे हरकतो से ही वह हाशिये पर जा चुकी हैं। कांग्रेस महज गैर कांग्रेस शाशित राज्यों में व्यवस्था में मीन मेख निकाल रही है और पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र जैसे राज्यों की ओर उसका ध्यान नहीं है। उसका मकसद महज राहत कार्यो में रोड़े अटकाना रह गया है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
बीजेपी बौखला गई है, हार का डर सता रहा है अभी से