50 ओवरों के विश्वकप में शामिल होंगी 14 और टी-20 में 20 टीम, आइसीसी ने घोषित किए 2031 तक के फ्यूचर टूर्स कार्यक्रम
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के आठ साल के अगले फ्यूचर टूर्स कार्यक्रम (FTP) में टी-20 विश्व कप हर दो साल में होगा, जबकि 50 ओवरों के विश्व कप में 2027 (World Cup 2027) से 14 टीमें भाग लेंगी। आइसीसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अगले चक्र में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के चार सत्र और दो चैम्पियंस ट्रॉफी खेली जायेंगी।
आइसीसी ने बोर्ड की बैठक के बाद जारी विज्ञप्ति में कहा कि आइसीसी बोर्ड ने 2024 से 2031 तक के शेड्यूल की आज पुष्टि की। इसमें पुरूषों का क्रिकेट विश्व कप और टी-20 विश्व कप खेला जायेगा। चैम्पियंस ट्रॉफी फिर से आयोजित होगी। इसमें कहा गया कि पुरूषों के विश्व कप में 2027 और 2031 में 14 टीमें होंगी, जबकि टी-20 विश्व कप में 20 टीमें होंगी। 2024, 2026, 2028 और 2030 में 55 मैच का टूर्नामेंट होगा। वर्तमान में 50 ओवरों के विश्व कप में दस टीमें होती है। इस बार टी20 विश्व कप में 16 टीमें होंगी। आठ टीमों की चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 और 2029 में खेली जायेगी।
ये है प्रारूप
आइसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल्स 2025, 2027, 2029 और 2031 में खेले जायेंगे। आईसीसी महिला टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही तय हो चुका है। पुरुष विश्व कप में सात सात टीमों के दो समूह होंगे और शीर्ष तीन तीन टीमें सुपर सिक्स में पहुंचेंगी। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होंगे। यही प्रारूप 2003 विश्व कप में भी था।
टी-20 में चार ग्रुप
टी20 विश्व कप में पांच पांच के चार समूह होंगे। हर समूह से शीर्ष दो टीमें सुपर आठ में पहुंचेंगी। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होंगे। आइसीसी बोर्ड ने अगले चक्र में सभी पुरूष, महिला और अंडर 19 टूर्नामेंटों के मेजबान के निर्धारण की प्रक्रिया को भी मंजूरी दी। पुरूषों के टूर्नामेंटों के मेजबान का चयन सितंबर में होगा, जबकि महिलाओं के टूर्नामेंट और टी20 टूर्नामेंटों के मेजबान नवंबर में चुने जायेंगे।
गौरतलब है कि वर्तमान में 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में दस टीमें होती हैं। इस बार टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन में कुल 16 टीमें भाग लेने वाली है। आइसीसी ने इसके अलावा महिला टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही तय कर लिया है।
बीसीसीआइ को मिला वक्त
आइसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के आयोजन को लेकर बीसीसीआइ को 28 जून तक का वक्त दिया है। आइसीसी ने बोर्ड ने ऑनलाइन मीटिंग में यह फैसला किया। आइसीसी बोर्ड मीटिंग में ऑनलाइन मीटिंग में बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह भी मौजूद थे। बीसीसीआइ ने आइसीसी से एक महीने का वक्त मांगा। इसे आइसीसी के बोर्ड ने मान लिया है। यानि अगले महीने 28 जून को यह फैसला हो जाएगा कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो पाएगा या नहीं। बता दें कि अगर भारत टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन नहीं करा पाया तो आइसीसी इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई में करा सकता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।