Video: विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कवि सोमवारी लाल सकलानी की कविता-तंबाकू है मौत की जननी
कवि एवं साहित्यकार सोमवारी लाल सकलानी, निशांत सेवानिवृत शिक्षक हैं। वह नगर पालिका परिषद चंबा के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर हैं।

कवि एवं साहित्यकार सोमवारी लाल सकलानी, निशांत सेवानिवृत शिक्षक हैं। वह नगर पालिका परिषद चंबा के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर हैं। वर्तमान में वह सुमन कॉलोनी चंबा टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड में रहते हैं। वह वर्तमान के ज्वलंत विषयों पर कविता, लेख आदि के जरिये लोगों को जागरूक करते रहते हैं। यहां कविता में भी उनके भाव सुनिए। साथ ही उनके संदेश को भी जीवन में अपनाएं और तंबाकू का त्याग करें।





बहुत सुन्दर संदेश, सुन्दर रचना