उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 61 हजार के पार, आज हुई दो की मौत, देहरादून में बनाए गए छह नए कंटेनमेंट जोन
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 61 हजार के पार पहुंच गया। वहीं, 56 हजार से अधिक लोग स्वस्थ भी हुई। कुल संक्रमितों की संख्या 61261 है। वहीं, इनमें से 56073 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 3696 हैं और अब तक प्रदेश में 1009 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 304 नए मामले सामने आए। 463 लोग स्वस्थ हुए। दो लोगों की आज मौत हुई। इनमें 41 वर्षीय पुरुष की एम्स ऋषिकेश में और 59 वर्षीय पुरुष की मौत डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई। आज भी सर्वाधिक नए कोरोना मरीज देहरादून के हैं। इनकी संख्या 79 है।
देहरादून में बनाए गए छह नए कंटेनमेंट जोन
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित आकृति विहार टर्नर रोड भारूवाला ग्रान्ट, 474 विद्या विहार फेज-2, रूचिपुरा आंशिक लेन नम्बर-3 निरंजनपुर, नेशविला रोड बकराल वाला, 70/98 आर्यनगर तथा शास्त्रीनगर हरिद्वार रोड में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 6 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।



लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।