देहरादून में फायरिंग रेंज के जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का सड़ा गला शव

देहरादून में रायपुर क्षेत्र स्थित फायरिंग रेंज के जंगल में एक युवक का सड़ा गला शव पेड़ पर लटका मिला। माना जा रहा है कि शव करीब तीन दिन पुराना है। मृतक की पहचान कर ली गई है।
पुलिस के मुताबिक जंगल में शव की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां एक सूखे पेड़ पर करीब 10 फुट की ऊंचाई पर शव लटका मिला। प्रथम दृष्टया पेड़ से फंदा लगाकर कर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है।
पुलिस के मुताबिक काफी मुश्किल से मृतक की पहचान हो पाई। उसकी पहचान योगेश कुमार (25 वर्ष) पुत्र दिनेश ठाकुर निवासी शिवलोक कॉलोनी रामनगर देहरादून के रूप में हुई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।