सप्ताह के अंदर 1500 से ज्यादा कांग्रेसियों ने किया रक्तदानः प्रीतम सिंह

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देशों पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर रक्तदान महाभियान सेवा सप्ताह के रूप में चलाया जा रहा है। मंगलवार को युवा कांग्रेस की ओर से रायपुर विधानसभा में और सेवा दाल ने राजीव भवन में रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित किया।
रक्तदान शिविर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते ब्लड बैंक में रक्त की कमी न आए, इस उद्देश्य से पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि को सेवा सप्ताह के रूप में रक्तदान शिविर आयोजित कर श्रद्धांजलि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपने-अपने स्तर से समाज में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर 1500 लोगों ने रक्तदान किया।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने सभी से कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण के लिए जनजागृति अभियान चलाने व मास्क का प्रयोग करने के साथ ही उचित सामाजिक दूरी बनाये रखने का आह्वान किया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।