स्कूल फीस, बिजली, पानी बिल माफी को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिया डीएम को ज्ञापन
उत्तराखंड में कोरोनाकाल में बिजली, पानी, स्कूल फीस के बिल को माफ करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। कार्यकर्ता जिलाधिकारी दफ्तर पहुंचे और पत्र पेटिका में ज्ञापन डाल कर लौट गए। उनका कहना था कि प्रदेश में तेजी से पैर पसार चुकी कोरोना महामारी से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही कई लोग आर्थिक रूप से प्रभावित भी हुए हैं। कोरोना के बढते संक्रमण के चलते राज्य सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन है। इससे दिहाडी मजदूरी करने से लेकर रोज कमाने की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है।
आप पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक सैलवान ने बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने, प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से ये मांग की है कि इस दौर में पब्लिक स्कूलों की फीस व बिजली, पानी के बिलों में छूट दें। ताकि लोगों को एक हद तक आर्थिक निजात मिल सके। ज्ञापन देने वालों में पार्टी के संगठन मंत्री राजेन्द्र सिंह,राजन कश्यप,रायपुर विधानसभा से आप नेता राजेश शर्मा मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।